मेरी कोई इच्छा नहीं, मैं सिर्फ सिपाही: विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत बड़ा बयान

विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत बड़ा बयान
Gajendra Singh Shekhawat
Ad

Highlights

राजस्थान विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि, मेरी कोई इच्छा, महत्वकांक्षा नहीं है। मैं सिर्फ पार्टी का सिपाही हूं। पार्टी मुझे कहे कि मुझे चुनाव लड़ना है तो मैं चुनाव लड़ूंगा या पार्टी कहे कि संगठन में काम करना है तो मैं वह करूंगा।

जोधपुर | Rajasthan Election 2023: राजस्थान में टिकट वितरण को लेकर गरमाती राजनीति के बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) का बड़ा बयान सामने आया है। 

पहली लिस्ट जारी करने के बाद भाजपा अब दूसरी लिस्ट की जारी करने की तैयारी में है, लेकिन उससे पहले गजेंद्र सिंह शेखावत ने बड़ी बात कह दी है। 

क्या कहा गजेंद्र सिंह शेखावत ने ?

गौरतबल है क भाजपा की पहली सूची में टिकट नहीं मिलने से नेताओं में बगावत का दौर चल रहा है। 

ऐसे में भाजपा की दूसरी सूची में भी अगर और नाम काटे जाते हैं तो भाजपा के लिए परेशानी खड़ी होने की संभावना जताई जा रही है। 

इसी बीच रविवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि, मेरी कोई इच्छा, महत्वकांक्षा नहीं है। मैं सिर्फ पार्टी का सिपाही हूं। 

पार्टी मुझे कहे कि मुझे चुनाव लड़ना है तो मैं चुनाव लड़ूंगा या पार्टी कहे कि संगठन में काम करना है तो मैं वह करूंगा।

शेखावत के आवास पर जमी हुई है भीड़

जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के आवास पर टिकट के दावेदारों की भीड़ जमी हुई है। 

विधानसभा का टिकट पाने के लिए नेता पूरे प्रयास में लगे हुए हैं। ऐसे में गजेंद्र सिंह शेखावत सभी को आश्वासन दे रहे हैं कि टिकट देने की एक प्रक्रिया होती है। 

इन तमाम चरणों से गुजरने के बाद ही चुनाव समिति और पार्टी अध्यक्ष उन नामों पर मुहर लगाते हैं।

इस दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया को जानकारी देते हुए ये भी कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जोधपुर आ रहे हैं।

नड्डा संभाग भर के भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का निकालते हुए सभी को चुनाव जीत का मंत्र देंगे।

Must Read: दूसरे राज्यों से पहुंचे भाजपा विधायक, 200 विधानसभा सीटों में 7 दिन रहकर तैयार करेंगे सियासी रिपोर्ट

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :