Highlights
IB की ओर से शेखावत पर खतरे के आंकलन की रिपोर्ट बाद केंद्र ने राजस्थान में उनको Z कैटेगरी की सुरक्षा दी है
राजस्थान में भी खुफिया विभाग की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर बढ़ा दी गई है. इसके तहत CRPF के 33 कमांडो उनके लिए तैनात रहेंगे
जयपुर | राजस्थान में एक तबका यह दावा कर रहा था कि मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में जल शक्ति गजेन्द्रसिंह शेखावत की जिम्मेदारी बदली जा सकती है। कहा जा रहा था कि मोदी गजेन्द्रसिंह शेखावत के काम से संतुष्ट नहीं है। परन्तु एक दिन पहले केन्द्र सरकार की ओर से उन्हें जेड सुरक्षा दिए जाने और आज राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंत्री के काम की तारीफ करके उनके मुंह बंद कर दिए हैं।
यह बहुत पुरानी बात नहीं है, आज से सिर्फ तीन-चार साल पहले केवल 3 करोड़ घरों में नल लगे थे और अब 11 करोड़ घरों को नल से स्वच्छ जल मिल रहा है।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) February 9, 2023
आज जिस द्रुत गति से विकास हो रहा है कांग्रेस के आंकड़े उसके सामने टिक नहीं पा रहे हैं।#HarGharJal pic.twitter.com/OOlO50dkEB
दरअसल गजेन्द्रसिंह शेखावत कहीं राजस्थान की राजनीति में विकल्प के रूप में उभर कर न आ जाएं इसलिए एक कैम्पेन चल रहा है। उस कैम्पेन के ठेकेदारों का यह दावा है कि मोदी कैबिनेट के विस्तार में गजेन्द्रसिंह शेखावत को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
परन्तु एक दिन पहले उनकी सिक्योरिटी को जेड श्रेणी करके यह साफ किया है कि केन्द्र सरकार की नजर में शेखावत की अहमियत है। यही नहीं आज राज्यसभा में पीएम मोदी ने कहा कि तीन करोड़ घरों तक जो नल से जल पहुंचता था मोदी सरकार में वह 11 करोड़ घरों तक पहुंच रहा है।
PM मोदी ने राज्यसभा में कहा कि यह बहुत पुरानी बात नहीं है, आज से सिर्फ तीन-चार साल पहले केवल 3 करोड़ घरों में नल लगे थे और अब 11 करोड़ घरों को नल से स्वच्छ जल मिल रहा है। आज जिस द्रुत गति से विकास हो रहा है कांग्रेस के आंकड़े उसके सामने टिक नहीं पा रहे हैं। ऐसे में अब शेखावत के विरोधी गुट राजस्थान में नए पैंतरे की तलाश में जुटे हैं।