चलती कार में फटा गैस सिलेंडर: कबाड़ बन गई कार, जिंदा जल गया बिजनेसमैन, हादसा देख हर कोई हैरान

कबाड़ बन गई कार, जिंदा जल गया बिजनेसमैन, हादसा देख हर कोई हैरान
Accident
Ad

Highlights

कार में रसोई गैस सिलेंडर रखा हुआ था जिसमें इतना जबरदस्त धमाका हुआ कि कार की छत काफी दूर जा गिरी और कार कबाड़ में बदल गई। युवक की आग में जुलस कर काल का ग्रास बन गया।

श्रीगंगानगर | राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में आज बेहद ही चौंकाने वाला हादसा सामने आया है। 

यहां एक कार में सिलेंडर ब्लास्ट से कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार युवक जिंदा जल गया। 

कार में रखा था रसोई गैस सिलेंडर

जानकारी में सामने आया है कि कार में रसोई गैस सिलेंडर रखा हुआ था जिसमें इतना जबरदस्त धमाका हुआ कि कार की छत काफी दूर जा गिरी और कार कबाड़ में बदल गई।

युवक की आग में जुलस कर काल का ग्रास बन गया। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। 

ये चौंकाने वाला भीषण हादसा सोमवार को श्रीगंगानगर शहर के जस्सासिंह मार्ग पर हुआ।

पुलिस के अनुसार, इस हादसे में न्यू चावला कॉलोनी में रहने वाले युवक संकेत बंसल की मौत हो गई। वह 30 साल का था और ऑनलाइन बिजसेन से जुड़ा हुआ था। 

पुलिस ने बताया कि संकेत बंसल आज सुबह करीब 10 बजे कार से अपने घर के लिए रसोई गैस सिलेंडर लेने के लिए निकला था। 

जब वह रसोई गैस सिलेंडर भरवाकर वापस लौट रहा था। तभी कार में पीछे रखा गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। 

धमाका इतना तेज था जिसकी आवाज काफी दूर तक सुनी गई। 
कार में फंस रह जाने के कारण युवक अस्सी फीसदी तक जल गया। 

सीट से चिपक गया युवक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब धमाका सुनकर आसपास के लोग कार के पास दौड़े तो उसमें युवक जली हुई स्थिति में कार की सीट के साथ चिपका हुआ था। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से जली अवस्था में युवक को बड़ी मुश्किल से कार की सीट से अलग किया। 

जब उसे कार से बाहर निकाला गया तो उसका जला शव बिखर गया। 

युवक के परिजनों को जब इस हादसे की सूचना मिली तो वे मौके पर दौड़े। परिवार के सदस्य के इस तरह से चले जाने पर उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

Must Read: राजस्थान में भाजपा बदलेगी अपना प्रभारी, कास्ट फैक्टर में फिट बैठ रहे है केशव प्रसाद मौर्य ,जाट समाज की भरपाई माली समाज से करने की कोशिश

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :