Highlights
दिल्ली मेट्रो में कुछ लोग सवारी करने नहीं बल्कि, ऐसी ही अजीबोगरीब हरकतें करने के लिए आते हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो अपनी उपलब्ध्यिों को लेकर नहीं बल्कि इन्हीं हरकतों के लिए पापुलर होती जा रही है।
नई दिल्ली | ऐसा लगता है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की मेट्रो (Delhi Metro) सवारी गाड़ी कम और रील बनाने, अश्लीलता फैलाने के साथ-साथ प्रेमी जोड़ों का अड्ढा बन गई है।
मानों दिल्ली मेट्रो में कुछ लोग सवारी करने नहीं बल्कि, ऐसी ही अजीबोगरीब हरकतें करने के लिए आते हैं।
सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो अपनी उपलब्ध्यिों को लेकर नहीं बल्कि इन्हीं हरकतों के लिए पापुलर होती जा रही है।
दिल्ली मेट्रो से लगातार अजीबोगरीब वीडियो निकल कर सामने आ रहे हैं।
पर सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि डीएमआरसी का इस और ध्यान ही नहीं जा रहा है उसे तो सिर्फ यात्रियों से पैसा वसूलने की चिंता है।
अब दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़कियां मेट्रो के अंदर पोल डांस करती दिखाई दे रही हैं।
अब इन्हें कौन समझाए फेमस होने के लिए और भी कई स्थान हैं, लेकिन न जाने सभी को मेट्रो ही क्यों पसंद आती है।
दिल्ली मेट्रो में डांस करती ये दोनों लड़कियां बड़े मजे से परवीन बाबी और शशि कपूर की फिल्म ’सुहाग’ के एक गाने ’मैं तो बेघर हूं’ पर नाच रही हैं।
After porn, kissing and fighting in Delhi Metro,
— Hasna Zaroori Hai ???????? (@HasnaZarooriHai) July 6, 2023
The latest is Pole Dancing.....
???????????????????? pic.twitter.com/RpvKJ9jLny
इन युवतियां का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
हालांकि ये दोनों युवतियां कौन हैं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
गौरतलब है कि इससे पहले कई बार यहां कपल्स को गलत हरकते करते वीडियो वायरल हो चुके हैं।
कभी सवारियों में मारपीट तो कभी किन्नरों का आतंक भी सामने आ चुका है।
इनसे पहले एक छोटे कपड़ों में सफर करती युवती ने भी दिल्ली मेट्रो की पोल खोलकर रख दी थी।