AAP की हुई गौरी नागौरी: चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी में हुईं शामिल

चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी में हुईं शामिल
Ad

Highlights

राजस्थान की गौरी नागौरी उर्फ तस्लीमा विधानसभा चुनाव में भी अपना भाग्य आजमाना चाहती हैं। ऐसे में गौरी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने गौरी नागौरी को पार्टी ज्वॉइन कराई। 

जयपुर | राजस्थान की सियासत में अब गौरी नागौरी की भी एंट्री हो गई है। 

बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट रह चुकी राजस्थान की गौरी नागौरी उर्फ तस्लीमा विधानसभा चुनाव में भी अपना भाग्य आजमाना चाहती हैं। 

ऐसे में गौरी ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने गौरी नागौरी को पार्टी ज्वॉइन कराई। 

गौरी के ज्वॉइन करते ही ’आप’ पार्टी का कुनबा और बढ़ गया है, क्योंकि राजस्थान में गौरी के प्रशंसकों की संख्या खूब है और हर कोई उन्हें नए अवतार में भी देखना चाहेगा।

पहले ही कर दिया था राजनीति में उतरने का ऐलान

आपको बता दें कि पहले ही गौरी नागौरी ने अपना एक वीडियो जारी कर इस बात का खुलासा कर दिया था कि वे राजनीति में उतरकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं। 

वीडियो में गौर ने कहा था कि- मैं गौरी नागौरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही हूं। हम सब मिलकर नागौर में बदलाव लाएंगे और एक विकसित खुशहाल नागौर बनाएंगे।

मैं मैदान में आ रही हूं

उन्होंने कहा था कि राजस्थान में हर बार की तहर इस बार भी घिसे-पिटे लोग चुनाव लडने वाले हैं। 

ये वो हैं, जिन्होंने कभी आम लोगों की सुविधाओं और हक की बात नहीं की, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि इस बार लोगों के हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ने मैं मैदान में आ रही हूं। मुझे विश्वास है आप मुझे अपना सपोर्ट और साथ जरूर देंगे।

उनका कहना है कि अब तक उन्होंने जो भी कामयाबी हासिल की हैं वह अपने दम पर ही अकेले की है।

राजस्थान की सपना चौधरी हैं गौरी नागौरी

राजस्थानी वीडियो एलबम्स की शान और राजस्थानी डांस को सुपर तड़का लगाने वाली गौरी नागौरी नागौर जिले के मेड़ता शहर की हैं। 

उन्होंने अपने डांस के जरिए करोड़ों लोगों के दिल में जगह बनाई है। शकीरा के डांस स्टाइल को कॉपी करने के कारण लोग उन्हें ‘राजस्थान की शकीरा’ भी कहते हैं।

Must Read: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट का इंतजार कल हो सकता है खत्म, प्रत्याशियों के नाम फाइनल

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :