Highlights
प्रधानमंत्री मोदी की सीकर जनसभा पर हमला बोलते हुए डोटासरा ने कहा कि सभा में ना कोई भीड़ आई और ना ही कोई जोश। डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी सीकर में अगर किसानों को कुछ देकर जाते तो उनका धन्यवाद करते, लेकिन अब धन्यवाद दें तो किस बात का? उन्होंने आरोप लगाने के सिवाए कुछ भी नहीं किया।
जयपुर | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी राजस्थान आने से पहले भी चर्चा में थे और यहां से जाने के दो दिन बाद भी लगातार चर्चा में हैं।
लाल डायरी के रहस्य को लेकर मच रहे बवाल और उस पर पीएम मोदी की जबरदस्त टिप्पणियों ने राजस्थान ही नहीं बल्कि दिल्ली तक की सियासत को गरमाया हुआ है।
कांग्रेस पार्टी भी पीएम मोदी के बयानों को सोशल मीडिया पर भुनाने में लगी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीकर यात्रा के बाद प्रदेश कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर हो रही है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी पीएम मोदी की सीकर यात्रा को लेकर बयानबाजी का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते।
ऐसे में डोटासरा ने आज एक प्रेस कांन्फ्रेंस करते हुए भाजपा पर निशाना साधा।
ना कोई भीड़ आई और ना ही कोई जोश
प्रधानमंत्री मोदी की सीकर जनसभा पर हमला बोलते हुए डोटासरा ने कहा कि सभा में ना कोई भीड़ आई और ना ही कोई जोश।
डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी सीकर में अगर किसानों को कुछ देकर जाते तो उनका धन्यवाद करते, लेकिन अब धन्यवाद दें तो किस बात का? उन्होंने आरोप लगाने के सिवाए कुछ भी नहीं किया।
प्रधानमंत्री जी के पास तो मौका था किसान का दुख दर्द बांटने का, 9 साल में जो वादें किए उन पर चर्चा करने का, किसान के बेटों को अग्निवीर की जगह फौज में पेंशन वाली नौकरी देने की घोषण करने का, लेकिन मोदी जी ने तो ऐसी कोई घोषणा नहीं की।
वे तो बस अपने पद की गरीमा के विपरित जाकर लाल डायरी जैसे काल्पनिक और तथ्यहीन मुद्दों पर ही बयानबाजी करके यहां से चले गए।
प्रधानमंत्री जी सीकर में अगर किसानों को कुछ देकर जाते तो उनका धन्यवाद करते लेकिन अब धन्यवाद दें तो किस बात का? उन्होंने आरोप लगाने के सिवा कुछ भी नहीं किया।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 27, 2023
मौका था कि किसान का दु:ख दर्द बांटते, दिल्ली में 15 महीने तक किसानों को खून के आंसू रूलाने पर माफी मांगते, किसानों की आय… pic.twitter.com/dgPYk8gacc
9 अगस्त को राहुल गांधी आएंगे राजस्थान?
इसी के साथ ही प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने एक और बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 9 अगस्त को राजस्थान के दौरे पर आ रहे हैं।