सरकारी बाबू का कारनामा : शादी के कार्ड पर छपवाई सांसद हनुमान बेनीवाल की फोटो, स्लोगन लिखा- आएगा हनुमान बदलेगा राजस्थान

शादी के कार्ड पर छपवाई सांसद हनुमान बेनीवाल की फोटो, स्लोगन लिखा- आएगा हनुमान बदलेगा राजस्थान
Ad

Highlights

एक सरकारी बाबू की अपने नेता के प्रति ऐसी दीवानगी दिखाई दी कि उसने 10 मई को हुई अपनी बहन की शादी के कार्ड पर नागौर सांसद और किसान नेता हनुमान बेनीवाल की फोटो ही छपवा दी और स्लोगन लिख डाला... ’आएगा हनुमान बदलेगा राजस्थान’....

जोधपुर | राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसने अच्छे-अच्छों को हिलाकर रख दिया है।

यहां एक सरकारी बाबू ने जोरदार कारनामा करते हुए अपनी बहन की शादी के कार्ड पर ही चुनाव प्रचार कर दिया है। 

बाबू की इस हिमाकत पर एसडीएम ने उन्हें नोटिस थमा दिया है।

दरअसल, राजस्थान में विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय बाकी रह गया है। 

ऐसे में लोगों में अपने प्रिय नेता के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है और उसे चुनाव में जीतने के लिए जमकर मशक्कत भी करते दिख रहे हैं।

अब जहां लोग अपने प्रिय नेता के समर्थन में अपने घरो और दुकानों पर ही उसकी फोटो लगाते दिखते थे वहीं एक सरकारी बाबू की अपने नेता के प्रति ऐसी दीवानगी दिखाई दी कि उसने 10 मई को हुई अपनी बहन की शादी के कार्ड पर नागौर सांसद और किसान नेता हनुमान बेनीवाल की फोटो ही छपवा दी और स्लोगन लिख डाला... ’आएगा हनुमान बदलेगा राजस्थान’....

बस फिर क्या था, जैसे ही ये कार्ड लोगों के हाथों में पहुंचा और बखेड़ा खड़ा हो गया जिसके चलते जोधपुर के शेरगढ़ में सरकारी बाबू केशाराम जाखड़ को एसडीएम साहब ने नोटिस दे डाला।

सरकारी बाबू केशाराम जाखड़ पर शादी के कार्ड के माध्यम से हनुमान बेनीवाल का प्रचार करने का आरोप लग गया। 

जिस पर एक्शन लेते हुए शेरगढ़ एसडीएम ने शेरगढ़ उपखंड कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक केशाराम जाखड़ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया।

क्या लिखा था नोटिस में ? 

सरकारी बाबू की इस करामात पर एसडीएम साब की ओर से जारी किए गए नोटिस में लिखा था- शेरगढ़ उपखंड कार्यालय में तैनात कनिष्ठ लिपिक केशाराम जाखड़ के पास चुनाव जैसी महत्वपूर्ण शाखा है और आप उसके कार्मिक है।

वर्तमान में 6 ग्राम पंचायत में उप चुनाव का कार्यक्रम संचालित है। जिसकी पहले से जानकारी होने के बावजूद आपने ने आरएलपी का प्रचार किया है। 

चुनाव शाखा में कार्यरत होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग की आचार संहिता की पालना में आप किसी भी एक दल का प्रचार ं नहीं कर सकते। 

आपको पता है कि उप चुनावों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने 5 मई से सम्पूर्ण क्षेत्रों में आचार संहिता लागू की हुई है।

ऐसे में आप एसडीएम कार्यालय में पेश होकर अपना जवाब दे, अन्यथा आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Must Read: विधायक शोभारानी कुशवाहा की गिरफ्तारी पर लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :