Rajasthan: गणपत सिंह की हत्या के विरोध में सर्व समाज का महापड़ाव

गणपत सिंह की हत्या के विरोध में सर्व समाज का महापड़ाव
गणपत सिंह
Ad

Highlights

पीड़ित परिवार के सदस्य अभय सिंह ने बताया कि हम पिछले एक माह से अधिक समय से न्याय के लिए संघर्ष कर रहे है परंतु पुलिस द्वारा अभी तक हत्यारों का न पकड़ा जाना दर्शाता है कि वह किसी राजनीतिक या किसी प्रभावशाली व्यक्ति के दबाव में काम कर रही है

जालोर | मांडोली में 28 अगस्त को हुए गणपत सिंह हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं होने और रामसीन पुलिस को 10 दिन का अल्टीमेटम व पुलिस अधीक्षक जालोर को 7 दिन का अल्टीमेटम देने के बावजूद अभी तक पुलिस द्वारा हत्याकांड का खुलाशा नहीं करने के कारण सर्व समाज ने बैठक कर आगामी 15 अक्टूबर को ज़िला कलेक्टर कार्यालय जालोर का घेराव कर महापडाव की घोषणा की है जिसमे पूरे प्रदेश से सर्व समाज के हज़ारो लोग एकत्रित होंगे


पीड़ित परिवार के सदस्य अभय सिंह ने बताया कि हम पिछले एक माह से अधिक समय से न्याय के लिए संघर्ष कर रहे है परंतु पुलिस द्वारा अभी तक हत्यारों का न पकड़ा जाना दर्शाता है कि वह किसी राजनीतिक या किसी प्रभावशाली व्यक्ति के दबाव में काम कर रही है

अतः हमे अब पुलिस से कोई उम्मीद नहीं है अतः यह केस सीबीआई को सौपना देना चाहिए ताकि हत्यारे जल्द से जल्द पकड़े जाये और हमे न्याय मिल सके अतः सर्व समाज की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस जाँच को अब cbi को सोपने और हत्यारों को जल्द से गिरफ़्तार करने को लेकर ज़िला कलेक्टर कार्यालय के आगे सर्व समाज महापड़ाव करेगा और तब तक नहीं हटेगा जब तक की हमारी माँगे स्वीकार नहीं की जाती ।


गोरतलब है कि दिनांक 28.08.2024 को गणपतसिंह पुत्र श्री रणसिंह जाति राजपूत निवासी मांडोली की निर्मम व नृशंस हत्या को क़रीबन एक माह से अधिक समय हो गया है परंतु पुलिस के हाथ अभी तक ख़ाली है जिसके कारण पीड़ित परिवार को अभी तक न्याय का इंतज़ार है पुलिस प्रशासन द्वारा केवल आश्वासन दिया  जा रहा रहा है।

पुलिस जाँच की धीमी प्रक्रिया के कारण मामले का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है ।घटना को हुए एक माह से अधिक समय बीत चुका है लेकिन पुलिस की धीमी गति से जाँच और अब तक किसी ठोस नतीजे पर न पहुँचने से पीड़ित परिवार को अभी तक न्याय का इंतजार है
 लोगो का कहना है कि 

घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहोल बना हुआ है  पीड़ित परिवार इस बात से चिंतित है कि अपराधियों का अब तक पकड़ा ना जाना  उनके परिवार  की सुरक्षा के लिए भी ख़तरा बन सकता है।

Must Read: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत घर-घर फहराया जाएगा तिरंगा : राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :