माउंट आबू में बारिश : ओलावृष्टि के बाद बदली पर्वतीय पर्यटन स्थल की फ़िजा

Ad

Highlights

माउंट आबू की गुरु शिखर की यह तस्वीरें दिखा रही है कि यहां ओलों की बारिश ने पर्यटन स्थल की फिजाओं में फिर से भारी बदलाव ला दिया है।

यह तस्वीर कुछ इस तरह से दिख रही है जैसे कि जम्मू कश्मीर मनाली व शिमला मे बर्फबारी सर्दियों के समय  में होती है।

बुधवार को ही बारिश में माउंट आबू में आसमान पर बरसे इन ओलों ने पर्वतीय पर्यटन स्थल के रूप रंग में एक बार फिर से सफेद रंग में रंग दिया। 


वातावरण में फिर घुली ठण्डक  ।
दोपहर के बाद हुई बारिश में जमकर गिरे ओले ।
माउंट आबू

पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पिछले तीन दिनों से बारिश का आने जाने का क्रम निरंतर बना हुआ है। इसी की वजह से माउंट आबू के न्यूनतम तापमान में भी फिर से गिरावट दर्ज हुई है।

बुधवार को माउंट आबू के मौसम में अचानक बड़ा बदलाव देखने को मिला। यहां पर दोपहर तक मौसम एकदम सामान्य था। उसके बाद आसमान में छाई काली घटाएं के साथ बिजली चमकने लगी । तेज मेघ गर्जना के साथ हुई बारिश में भारी मात्रा में ओले भी गिरे।

माउंट आबू की गुरु शिखर की यह तस्वीरें दिखा रही है कि यहां ओलों की बारिश ने पर्यटन स्थल की फिजाओं में फिर से भारी बदलाव ला दिया है।

यह तस्वीर कुछ इस तरह से दिख रही है जैसे कि जम्मू कश्मीर मनाली व शिमला मे बर्फबारी सर्दियों के समय  में होती है।

बुधवार को ही बारिश में माउंट आबू में आसमान पर बरसे इन ओलों ने पर्वतीय पर्यटन स्थल के रूप रंग में एक बार फिर से सफेद रंग में रंग दिया। 

हालांकि मार्च में मौसम के अंदर परिवर्तन इसी बार देखा जा रहा है अमूमन मावठ की बारिश सर्दियों के समय में ही होती है लेकिन इस बार यह परिवर्तन गर्मी के ठीक पहले दिखाई दे रहा है और साथ में गिरने वाले यह ओले भी पर्वतीय पर्यटन स्थल के वातावरण में फिर से बदलाव  का संकेत दे रहे हैं।

Must Read: कोचिंग छात्र की मौत से बवाल, इंजीनियर बनने का सपना लेकर सीकर आया था युवराज 

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :