सदन से सड़क तक ’हल्ला बोल’: हनुमान बेनीवाल ने खोला मोर्चा, गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में करने जा रहे आंदोलन

हनुमान बेनीवाल ने खोला मोर्चा, गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदेशभर में करने जा रहे आंदोलन
Hanuman Beniwal
Ad

Highlights

राजस्थान में बेलगाम हो चुके बजरी माफियाओं के खिलाफ सरकार की अनदेखी और टोल जैसे मुद्दों को उठाते हुए बेनीवाल पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर सभी जिला मुख्यालयों के कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और विरोध-प्रदर्शन करेंगे। 

जयपुर | राजस्थान में इस साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश की गहलोत सरकार विपक्षी नेताओं के विरोध में लगातार घिरती जा रही है।

वीरांगनाओं के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर आई गहलोत सरकार को अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के नेता हनुमान बेनीवाल भी घेरने जा रहे हैं।

इसी के साथ प्रदेश में लचर कानून व्यवस्था, पेपर लीक मामले और कई अन्य मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी भी गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने जा रही है।

हनुमान बेनीवाल 17 मार्च यानि कल गहलोत सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने की तैयारी में हैं।

इसके लिए सांसद बेनीवाल ने गहलोत सरकार के विरोध में कल प्रदेशव्यापी धरने-प्रदर्शन का आह्वान किया है। 

आपको बता दें कि आरपीएल पार्टी पहले भी कई बार गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन पर उतर चुकी है।

राजस्थान में बेलगाम हो चुके बजरी माफियाओं के खिलाफ सरकार की अनदेखी और टोल जैसे मुद्दों को उठाते हुए बेनीवाल पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एकजुट होकर सभी जिला मुख्यालयों के कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और विरोध-प्रदर्शन करेंगे। 

अपनी मांगों के समर्थन में कलक्टर साब को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपेंगे।

जनता को लुटते देख रही सरकार
प्रदेश की सड़कों पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए  सांसद हनुमान बेनीवाल का आरोप है कि राजस्थान में बजरी माफिया बेलगाम होकर अवैध खनन में लगे हुए हैं। 

बजरी की मनमाफिक कीमते वसूलकर जनता को लूट हैं, लेकिन प्रदेश की सरकार केवल जनता को लुटते हुए देख रही है।

टोल वसूली से बढ़ाया गया आर्थिक दबाव
बेनीवाल का कहना है कि, प्रदेश की जनता पहले ही मंहगाई से तस्त्र है और राज्य सरकार इनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के बजाए सभी राज्य राजमार्गों पर टोल वसूली कर उनपर आर्थिक दबाव बढ़ा रही है। 

गहलोत सरकार की इन नीतियों के विरोध में अब आरएलपी सरकार पर बजरी दरें कम करने और स्टेट हाइवे को टोल फ्री करने के लिए अपने आवाज बुलंद करने जा रही है। 

इसके लिए सांसद बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी भी दी है।

आज से भाजपा का भी ’हल्ला बोल’
प्रदेश में पेपर लीक मामले और वीरांगनाओं की मांगों के समर्थन मे भाजपा आज से प्रदेश भर में जन आक्रोश सभा का आयोजन करने जा रही है। 

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया भरतपुर जिला मुख्यालय पर जन आक्रोश सभा को संबोधित करके गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल का आगाज करेंगे।

जिसके बाद से 5 अप्रैल तक सभी 33 जिलों में जनाक्रोश सभा का आयोजन किया जाएगा। भाजपा की इस जनाक्रोश सभा में स्थानीय सांसदों, विधायकों के अलावा  पार्टी नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे। जनाक्रोश सभा में ज्यादा से ज्यादा आमजन को भी शामिल कराने का जिम्मा सौंपा गया है। 

Must Read: रायबरेली सभा में प्रियंका गाँधी का इमोशनल वार , कहा एक तरफ झूठ और धमकी दूसरी ओर संघर्ष का साथी राहुल

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :