सचिन पायलट पर बरसे हनुमान बेनीवाल : कहा- वे गहलोत की छत्रछाया में चले गए हैं, अब नहीं लगता पायलट कुछ कर पाएंगे

कहा- वे गहलोत की छत्रछाया में चले गए हैं, अब नहीं लगता पायलट कुछ कर पाएंगे
Hanuman Beniwal
Ad

Highlights

हनुमान बेनीवाल यहीं चुप नहीं रहे उन्होंने पायलट पर तंज कसते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, सचिन पायलट (Sachin Pilot) से गुर्जर समाज और युवाओं को उम्मीद थी, लेकिन वह चुपचाप बैठे रहे। 

जोधपुर  | राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस को चुनौती देने के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने भी ’संकल्प यात्रा’ निकाल रखी है। 

संकल्प यात्रा के माध्यम से नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल लोगों के बीच पहुंच रहे हैं और जनसभाएं कर रहे हैं। 

जब बेनीवाल की ये संकल्प यात्रा जोधपुर पहुंची तो वहां उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर सवाल उठाए।

बेनीवाल ने कहा कि मैं 15 साल से दोनों पार्टियों को लड़ते हुए देख रहा हूं। एक बार अशोक गहलोत, एक बार वसुंधरा राजे, यही खेल चल रहा है। अब हम ये खेल नहीं चलने देंगे।

इस दौरान बेनीवाल ने एक बार फिर से कांग्रेस नेता सचिन पायलट पर भी जबरदस्त निशाना साधा। 

सचिन पायलट पर बरसे बेनीवाल कहा- वे गहलोत की छत्रछाया में चले गए हैं

सांसद बेनीवाल ने कहा- ऐसा लगता है कि पायलट डरे हुए हैं या फिर कोई अंदर की बात होगी, जो मुझे नहीं पता, लेकिन वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। 

पहले सचिन पायलट कहते थे कि वह अलग पार्टी बनाकर लड़ेंगे,  लेकिन अब उनमें वो ताकत नहीं रही। अब वे गहलोत की छत्रछाया में चले गए हैं। 

अब मुझे नहीं लगता कि पायलट कुछ कर पाएंगे। क्या पता वे बीजेपी वालों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा कर रहे हो।

पायलट से थी गुर्जर समाज और युवाओं को उम्मीद

सांसद हनुमान बेनीवाल यहीं चुप नहीं रहे उन्होंने पायलट पर तंज कसते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है, सचिन पायलट (Sachin Pilot) से गुर्जर समाज और युवाओं को उम्मीद थी, लेकिन वह चुपचाप बैठे रहे। 

पेपर लीक मामले को लेकर छात्रों और युवाओं को न्याय दिलाने की बात करने वाले पायलट ने छात्र संघ ने चुनाव को लेकर एक भी ट्वीट नहीं किया। 

इतना भ्रष्टाचार है कि एक भी जांच नहीं करा सके और कहते रहते हैं कि आज करा रहे हैं, कल करा रहे हैं। 

अब तो पूरा राजस्थान देख रहा है कि सचिन पायलट की क्या हालत हुई है। 

Must Read: गहलोत और पायलट जंग के बीच प्रताप सिंह खाचरियावास बोले- कोई गलतफहमी में ना रहें क्योंकि...

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :