Highlights
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने कांग्रेस और भाजपा को टक्कर देने के शुक्रवार यानि आज से राजस्थान में ’सत्ता संकल्प यात्रा’ का आगाज कर दिया है।
जयपुर | Satta Sankalp Yatra: राजस्थान में राजनीतिक माहौल गर्म होने के साथ ही अब सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी भाजपा-कांग्रेस के चुनौती देने के लिए ताल ठोक दी है।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने कांग्रेस और भाजपा को टक्कर देने के शुक्रवार यानि आज से राजस्थान में ’सत्ता संकल्प यात्रा’ का आगाज कर दिया है।
सांसद बेनीवाल की ये यात्रा भाजपा की ’परिवर्तन संकल्प यात्रा’ और कांग्रेस के ’मिशन 2030’ यात्रा को करारा जवाब देना है।
इसी के साथ बेनीवाल इस यात्रा के जरिए लोगों के बीच पहुंचेंगे और भाजपा-कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्हें आरएलपी के समर्थन में लेने के लिए माहौल तैयार करेंगे।
आपको बता दें कि, सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर से खींवसर से ही चुनाव लड़ने का संकेत दिया है।
सालासर बालाजी की पावन धरा पर आगमन !#सत्ता_संकल्प_यात्रा pic.twitter.com/z83faewCRo
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) September 28, 2023
चूरू के पवित्र सालासर धाम से यात्रा का आगाज
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में ’सत्ता संकल्प यात्रा’ का आगाज आज चूरू के पवित्र सालासर धाम से हुआ।
सांसद बेनीवाल आज दोपहर सालासर मंदिर पहुंचे और बालाजी महाराज से आशीर्वाद लेकर यात्रा शुरू की।
बेनीवाल ने यात्रा शुरू करने से पहले मंदिर के पास ही एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित किया।
जानकारी के अनुसार, यात्रा का प्रथम चरण चूरू से शुरू होकर सुजानगढ़ की ओर बढ़ेगा।
आज सालासर में राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन के संकल्प के साथ सत्ता संकल्प यात्रा के आगाज को लेकर RLP सुप्रीमो व नागौर सांसद श्री हनुमान जी बेनीवाल ने नागौर से सालासर के लिए प्रस्थान किया।#सत्ता_संकल्प_यात्रा pic.twitter.com/QtaHGCRYp3
— Rashtriya Loktantrik Party (@RLPINDIAorg) September 28, 2023
यात्रा को लेकर क्या बोले सांसद बेनीवाल ?
भाजपा-कांग्रेस को चुनौती देते हुए यात्रा निकाल रहे सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, यह यात्रा राजस्थान में व्यवस्था को दुरुस्त करने की अटूट प्रतिबद्धता के साथ शुरू की गई है।
सदस्यता अभियान के दौरान लोगों द्वारा दिखाए गए जबरदस्त उत्साह ने सत्ता संकल्प में उनकी जिज्ञासा और रुचि को बढ़ा दिया है।
बेनीवाल के मार्गदर्शन में सत्ता संकल्प यात्रा के लिए भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल और मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी सहित आरएलपी के प्रमुख सदस्यों ने कमान संभाल रखी है।