Highlights
राजस्थान के नागौर जिले से सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली पुलिस द्वारा आंदोलित पहलवानों के साथ बदसलूकी को लेकर कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने पहलवानों का समर्थन करते हुए गृहमंत्री अमित शाह तक को चेतावनी दे डाली है।
नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर चल रहा पहलवानों का धरना-प्रदर्शन अब राजनीतिक कुश्ती का अखाड़ा बन गया है।
पहलवानों ने रिंग से बाहर रहते हुए भी देश की राजनीति को गरमा दिया है।
दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीती रात पहलवानों और पुलिस के बीच हुई झड़प ने माहौल को और भी गरमा दिया है।
जिसके चलते राजनीतिक अखाड़े से भी पहलवानें के समर्थन में आवाजें बुलंद हो गई हैं।
बेनीवाल की अमित शाह को चेतावनी
राजस्थान के नागौर जिले से सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली पुलिस द्वारा आंदोलित पहलवानों के साथ बदसलूकी को लेकर कड़ा विरोध जताया है।
उन्होंने पहलवानों का समर्थन करते हुए गृहमंत्री अमित शाह तक को चेतावनी दे डाली है।
सांसद बेनीवाल ने कहा किसानों ने पहले भी केन्द्र सरकार को झुकाया और अब भी झुकाना जानते हैं।
इसलिए सुप्रीम कोर्ट की दखलंदाजी से जिस बाहुबली के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है उसमें कार्यवाही की जाए।
.@AmitShah जी आपकी @DelhiPolice के जिन अधिकारियों और पुलिस कार्मिकों ने जंतर-मंतर पर हमारे देश के पहलवानों के साथ बदसलूकी की उन पुलिस अधिकारियों और पुलिस कार्मिकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके उनके खिलाफ कार्यवाही करे
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) May 4, 2023
1/1 pic.twitter.com/nY5VG4kArU
सांसद ने बदसलूकी करने वाले पुलिस अफसरों और कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
बेनीवाल ने कहा कि देश के लिए मैडल जीतने वाले पहलवानों के साथ ऐसी बदसलूकी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
हम मजबूती से पहलवानों के साथ खड़े है। इसी के साथ उन्होंने कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
सांसद बेनीवाल ने नागौर के खियाला ग्राम में आज सुबह तेजाजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान संबोधन में पहलवानों का जमकर समर्थन किया।
बुधवार देर रात पहलवानों और पुलिस में झड़प
दरअसल, जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने दिल्ली में हो रही बारिश के चलते धरना स्थल पर रात में सोने के लिए पलंग लगा लिए थे।
जिसको लेकर पुलिस ने उन्हें वहां पलंग लगाने की अनुमति नहीं दी तो ये मामला गरमा गया और पुलिसकर्मियों के साथ पहलवानों की जमकर झड़प हो गई।
इसे लेकर पहलवानों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की और अपशब्द कहे।
#WATCH | Delhi: A scuffle breaks out between protesting wrestlers and Delhi Police at Jantar Mantar pic.twitter.com/gzPJiPYuUU
— ANI (@ANI) May 3, 2023
पहलवानों को पलंग उपलब्ध कराने और समर्थन करने के चलते सोमनाथ भारती को भी गिरफ्तार किया गया।
इस झड़प में एक पहलवान के सिर में चोट लग गई। महिला पहलवान साक्षी मलिक फूट-फूटकर रोती नजर आई।