हरियाणा में इंटरनेट, स्कूल-कॉलेज बंद: सीएम बोले यात्रा की परमिशन नहीं, VHP हुई आक्रामक कहा- परमिशन लेने की जरूरत नहीं, नूंह में धारा 144

सीएम बोले यात्रा की परमिशन नहीं, VHP हुई आक्रामक कहा- परमिशन लेने की जरूरत नहीं, नूंह में धारा 144
Haryana Police
Ad

Highlights

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने 28 अगस्त को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को परमिशन देने से इनकार कर दिया है।

हालात बिगड़ने की आशंका के चलते नूंह में धारा 144 लगा दी गई है। स्कूल-कॉलेज और इंटरनेट 28 को अगस्त तक बंद कर दिया है।

नूंह | हरियाणा का नूंह एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। नूंह में सोमवार को यात्रा निकालने को लेकर राज्य सरकार की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। 

यात्रा निकालने को लेकर सरकार और VHP आमने-सामने हो गई है। ऐसे में हालात बिगड़ने की आशंका के चलते नूंह में धारा 144 लगा दी गई है। 

स्कूल-कॉलेज और इंटरनेट 28 को अगस्त तक बंद कर दिया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने 28 अगस्त को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा को परमिशन देने से इनकार कर दिया है। बता दें कि इससे पहले प्रशासन भी यात्रा की परमिशन से इनकार कर चुका है। 

गौरतलब है कि नूंह में एक महीने पहले ही हुई हिंसक घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। 

ऐसे में हरियाणा सरकार ने स्थिति को भांपते हुए बेहद ही कड़े फैसले लिए हैं। 

सीएम खट्टर का कहना है कि मंदिरों में पूजा-अर्चना करना सबका अधिकार है। उन्हें श्रद्धा के अनुसार छूट मिलनी चाहिए।

खट्टर ने ये भी कहा कि हमने लोगों से अपील की है कि वे यात्रा करने से बचें और स्थानीय मंदिरों में ही पूजा-अर्चना करें। 

सुरक्षा रखना सरकार का दायित्व है। लॉ एंड ऑर्डर बना रहे, यह सरकार की कोशिश है। 

सीएम खट्टर के बयान के बाद VHP ने क्या कहा ?

नूंह में ब्रजमंडल यात्रा पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल का कहना है कि 28 अगस्त (सोमवार) को सुबह 11 बजे यात्रा की शुरुआत होगी। 

इसमें यात्रा की परमिशन लेने का सवाल ही नहीं उठता। कल सावन का आखिरी सोमवार है और हर श्रद्धालु का अधिकार है कि वह अपने इष्ट का जलाभिषेक करे।

भारत एक धर्मपरायण देश है, यहां किसी भी यात्रा के लिए परमिशन नहीं ली जाती। कभी कुंभ के लिए परमिशन ली जाती है क्या ?

सुरक्षा चाक-चौबंद

नूंह में यात्रा के ऐलान के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग की और मौजूदा हालात और यात्रा को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

जिसके चलते हरियाणा में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। वहीं नूहं में फ्लैग मार्च निकालने की तैयारी है। 

सोमवार को स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थाओं के साथ-साथ बैंकों को भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। 

Must Read: दो बसों की भिड़ंत, 12 लोगों की मौत, बारातियों को लेकर लौट रही थी बस

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :
  • Share on koo app