पायलट ने दिखाई सूझबूझ: हिमाचल सीएम सुक्खू के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग 

हिमाचल सीएम सुक्खू के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग 
Sukhwinder Singh Sukhu
Ad

Highlights

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दिनों शिमला के दौरे पर हैं और बारिश के चलते हुए भूस्खलन और बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंच कर आम जनता के बीच पहुंच रहे हैं। गुरूवार को सीएम सुक्खू हेलीकॉप्टर के हेलीकॉप्टर को रामपुर के बिथल में लैंड होना था, लेकिन हेलीकॉप्टर चिन्हित हेलीपेड पर नहीं उतर सका। 

शिमला | हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) के  हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। 

जिस जगह उनके हेलीकॉप्टर को लैंड करना था वहां हेलीकॉप्टर लैंड नहीं हो पाया, जिसके बाद पायलट ने समझदारी और सूझबूझ का परिचय देते हुए हेलीकॉप्टर को दूसरी जगह पर उतारा। 

सीएम सुक्खू के साथ अन्य कई नेता भी हेलीकॉप्टर में मौजूद थे। सभी सुरक्षित है। 

दरअसल, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दिनों शिमला के दौरे पर हैं और बारिश के चलते हुए भूस्खलन और बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंच कर आम जनता के बीच पहुंच रहे हैं। 

गुरूवार को सीएम सुक्खू हेलीकॉप्टर के हेलीकॉप्टर को रामपुर के बिथल में लैंड होना था, लेकिन हेलीकॉप्टर चिन्हित हेलीपेड पर नहीं उतर सका। 

जिसके चलते एक बार तो उसमें सवार सभी लोग घबरा गए, लेकिन हेलीकॉप्टर के पायलट ने समझदारी और बड़ी सावधानी से हेलीकॉप्टर को चिन्हित स्थान से 500 मीटर दूर लैंड करवाया। 

इस हेलीपेड को स्थानीय प्रशासन ने जेएसडब्ल्यू कंपनी के प्रोजेक्ट परिसर में तैयार करवाया गया था, लेकिन यहां लैंडिंग नहीं हो सकी। 

सीएम के साथ ये सब थे मौजूद

इस हेलीकॉप्टर में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर और मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी मौजूद थे। 

Must Read: शरद पवार को जान का खतरा, बेटी सुप्रिया के पास आया जान की धमकी भरा मैसेज

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :