World Cup 2023 काउंटडाउन शुरू: क्रिकेट के महाकुंभ में होंगे 48 मुकाबले, 15 अक्टूबर को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भिंड़ेंगे IND-PAK, शेड्यूल जारी

क्रिकेट के महाकुंभ में होंगे 48 मुकाबले, 15 अक्टूबर को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भिंड़ेंगे IND-PAK, शेड्यूल जारी
ICC World Cup 2023
Ad

Highlights

ICC ने इस साल होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक, वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल घमासान 19 नवंबर को खेला जाएगा।

नई दिल्ली | ICC World Cup 2023 Schedule : क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। उनके इंडिया और पाकिस्तान को साथ वो भी भारत में खेलते देखने का इंतजार अब खत्म हो गया है। 

ICC ने इस साल होने जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है। 

जिसके मुताबिक, वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल घमासान 19 नवंबर को खेला जाएगा।

गौरतलब है कि इस बार वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है। 

ऐसे क्रिकेट प्रेमी फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच ही देखना जयादा पसंद करेंगे। 

मंगलवार को आईसीसी ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी करने का ऐलान किया। जिसमें बीसीसीआई सचिव जय शाह और श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन भी पहुंचे।

Image

46 दिन चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ

आईसीसी द्वारा जारी किए गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल के मुताबिक, ये क्रिकेट का महाकुंभ पूरे 46 दिन तक चलेगा।

भारत के 12 मैदान पर वर्ल्ड कप मुकाबलों के साक्षी बनेंगे। 

सेमीफाइनल मुकाबले मुंबई और कोलकाता में, जबकि फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

15 अक्टूबर को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में भिंड़ेंगे भारत-पाकिस्तान

वर्ल्ड कप टूनामेंट की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मुकाबले से होगी।

लेकिन जिस मुकाबले का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। वह भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।

वर्ल्ड कप इस महामुकाबले को देखने के लिए एक लाख से भी ज्यादा दर्शकों के पहुंचने की संभावना जताई गई है, जबकि टीवी और ऑनलाइन भी मैच का मजा लेने वालों की कमी नहीं रहने वाली है। 

टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना सफर 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला खेलकर शुरू करेगी। यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। 

इस बार 10 टीमों में होगा घमासान

वर्ल्ड कप 2023 में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड ने सीधे तौर पर क्वालिफाई कर लिया  है, लेकिन अभी दो टीमें क्वालिफायर राउंड से बाहर अटकी हुई है। 

Must Read: मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :