Highlights
वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपने विजयी रथ को आगे बढ़ा रही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (hardik pandya) वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
नई दिल्ली |आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपने विजयी रथ को आगे बढ़ा रही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है।
टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (hardik pandya) वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं।
पांड्या के चोटिल होने के बाद ये माना जा रहा था कि वे सेमीफाइनल या फाइनल से पहले पूरी तरह फिट हो जायेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
पांड्या की चोट को देखते हुए उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर रखने का निर्णय किया गया है।
अब कौन खेलेगा पांड्या की जगह ?
हार्दिक पांड्या के बाहर होने से भारतीय टीम में उनकी जगह एक घातक गेंदबाज को टीम में शामिल किया गया है।
सूत्रों की माने तो पांड्या की अनुपस्थिति में अब भारतीय टीम में तेज गेंदबाज की कमान प्रसिद्ध कृष्णा संभालेंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगा बैठे थे हार्दिक
19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में हार्दिक पांड्या चोट लगा बैठे थे।
वो अपना पहला ओवर डाल रहे थे तभी उनके बाएं टखने में चोट लग गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
कैसा रिकॉर्ड रहा है प्रसिद्ध कृष्णा का
आपको बता दें कि हार्दिक की जगह भारतीय टीम में शामिल किए गए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा अभी युवा खिलाड़ी हैं।
उन्होंने वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए 17 मैच खेले हैं और उनके नाम 29 विकेट हैं।
इसके अलावा कृष्णा ने टी20 में 2 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेले हैं, जिसमें उनके नाम कुल 4 विकेट दर्ज है।
अभी तक विजयी रही है भारतीय टीम
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपने जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दे रही है। टीम के सभी खिलाड़ी अपना ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं।
ऐसे में भारतीय टीम ने अपने 7 मैचों में सभी में जीत हासिल की है।
टीम ने वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का टिकट भी कटा लिया है। लेकिन इससे पहले टीम को 5 नवंबर को साउथ अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड से भिड़ना है।
इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले 15 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे और 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होगा।