डोपिंग की गाज: भारतीय एथलीट दुती चंद पर लगा 4 साल का बैन

भारतीय एथलीट दुती चंद पर लगा 4 साल का बैन
Dutee Chand
Ad

Highlights

एंटी-डोपिंग एजेंसी (नाडा) के अधिकारियों ने पिछले साल 5 दिसंबर 2022 को भुवनेश्वर में दुती का सैंपल लिया था। जिसमें दुती चंद डोपिंग टेस्ट में फैल हो गई हैं और उन पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है।

नई दिल्ली | Dutee Chand Banned: भारत के लिए कई टूर्नामेंट्स में अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर तिरंगा लहरा चुकी एथलीट दुती चंद को बड़ा झटका है।

भारतीय एथलीट दुती चंद डोपिंग टेस्ट में फैल हो गई हैं और उन पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है।

दुती चंद का डोपिंग टेस्ट हुआ था जिसमें सिलेक्टिव एंड्रोजन रिसेप्टर मॉड्यूलेटर पाया गया था।

इसके बाद दुती पर 4 साल का बैन लगाया गया है। दुती भारत की बेहतरीन एथलीट मानी जाती हैं। 

’द ब्रिज’ में प्रकाशित खबर के अनुसार, एंटी-डोपिंग एजेंसी (नाडा) के अधिकारियों ने पिछले साल 5 दिसंबर 2022 को भुवनेश्वर में दुती का सैंपल लिया था।

जिसमें दुती के पहले सैंपल में एंडाराइन, ऑस्ट्राइन और लिंगनड्रोल पाया गया है, जबकि दूसरे सैंपल में एंडाराइन और ऑस्ट्राइन मिला है।

ऐसे में दुती के पास बी सैंपल टेस्ट देने का मौका था, इसके लिए उन्हें 7 दिनों का समय दिया गया था, लेकिन दुती ने सैंपल नहीं दिया।

जनवरी में कर दिया था सस्पेंड

दुती को नाडा ने इसी साल जनवरी महीने में सस्पेंड कर दिया गया था। जिसके चलते दुती अब तक खेली गई सभी प्रतियोगिताओं से बाहर चल रही थीं।

दुती ने कायम किया था नेशनल रिकॉर्ड 

साल 2021 में ग्रां प्री में 100 मीटर रेस में दुती ने नेशनल रिकॉर्ड कायम किया था। 

दुती ने मात्र 11.17 सेकेंड में 100 मीटर रेस को पूरा कर ये मुकाम हासिल किया था।

2018 एशियन गेम्स में दो गोल्ड 

भारत की दमदार एथलीट दुती चंद ने 2018 एशियन गेम्स में 100 मीटर और 200 मीटर में दो पदक अपने नाम किए थे। 

वे 2017 में भुवनेश्वर में भी ब्रॉन्ज जीत चुकी हैं। दुती ने साउथ एशियन गेम्स 2016 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। 

दुती ने इससे पहले 2013 एशियन चैंपियंशिप में पुणे में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। 

Must Read: राजस्थान में अब आईपीएल की तर्ज खेला जाएगा ’आरपीएल’, स्टेडियम तैयार

पढें खेल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :