एयरपोर्ट हड़कंप : इंडिगो की दो फ्लाइट्स को बम की धमकी, अहमदाबाद-मुंबई डायवर्ट

इंडिगो की दो फ्लाइट्स को बम की धमकी, अहमदाबाद-मुंबई डायवर्ट
Ad

Highlights

  • इंडिगो की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली।
  • मदीना-हैदराबाद फ्लाइट अहमदाबाद और शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट मुंबई डायवर्ट।
  • दोनों विमानों में यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर गहन सुरक्षा जांच जारी।
  • धमकी भरे ईमेल की भाषा एक जैसी, साइबर सेल कर रही जांच।

हैदराबाद |  इंडिगो (IndiGo) की दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद मदीना-हैदराबाद (Madina-Hyderabad) फ्लाइट अहमदाबाद (Ahmedabad) और शारजाह-हैदराबाद (Sharjah-Hyderabad) फ्लाइट मुंबई (Mumbai) में डायवर्ट की गई। सुरक्षा जांच जारी है।

आज एक बार फिर इंडिगो के दो विमानों को बम होने की ईमेल धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। इसके तुरंत बाद एयरलाइन ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आवश्यक कदम उठाए।

मदीना-हैदराबाद फ्लाइट का अहमदाबाद डायवर्जन

इंडिगो की फ्लाइट 6E-058 सऊदी अरब के मदीना से हैदराबाद आ रही थी। इसमें 180 से ज्यादा यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। दोपहर करीब 12 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट अथॉरिटी को एक ईमेल मिला, जिसमें इस विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

धमकी भरा मेल मिलने के बाद तुरंत अलर्ट जारी कर विमान को निकटतम अहमदाबाद एयरपोर्ट डायवर्ट कर दिया गया। विमान की सुरक्षित लैंडिंग हो चुकी है और उसे आइसोलेशन बे में ले जाया गया है। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है और पूरी तरह स्कैनिंग व जांच जारी है।

शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट मुंबई में लैंड हुई

लगभग उसी समय शारजाह से हैदराबाद आ रही इंडिगो की दूसरी फ्लाइट 6E-1422 को भी इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला। इस धमकी में भी कहा गया था कि अगर विमान को हैदराबाद में उतरने दिया गया तो उसे बम से उड़ा दिया जाएगा।

सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत इस फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान को मुंबई एयरपोर्ट के आइसोलेटेड बे में खड़ा किया गया है। बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड, सीआईएसएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

धमकी भरे ईमेल की समान भाषा और जांच

जानकारी के अनुसार, दोनों ईमेल में एक ही तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है। इससे यह संदेह पैदा होता है कि दोनों धमकियां एक ही स्रोत या गिरोह से आई हो सकती हैं। साइबर सेल ने भी इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है।

यह उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में इंडिगो सहित कई भारतीय एयरलाइंस को सोशल मीडिया या ईमेल के जरिए बम की फर्जी धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि, हर धमकी को पूरी गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है, भले ही बाद में वे शरारती तत्वों द्वारा की गई पाई जाएं।

Must Read: भाई को राखी बांधने जा रही गर्भवती को टैंकर ने कुचला, सड़क पर ही बच्ची का हुआ जन्म

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :