प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश: अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिये व्यवस्था एवं इंतजाम दुरुस्त रखने के निर्देश

अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिये व्यवस्था एवं इंतजाम दुरुस्त रखने के निर्देश
प्रशासनिक अधिकारियों ने किया राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण
Ad

Highlights

जिला कलक्टर (चतुर्थ)  लोकेश कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण)  अबु सुफियान चौहान सहित महानिरीक्षक मुद्रांक, जिला रसद अधिकारियों, सहायक कलक्टर एवं उपखण्ड अधिकारियों ने भी राजकीय चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया

जयपुर । जिला कलक्टर  प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले में संचालित राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। प्रशासनिक अधिकारियों ने जिले में संचालित सामुदायिक चिकित्सा केन्द्रों, शहरी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र एवं प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया।

 
इसी क्रम में ने अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्रीमती अलका विश्नोई पत्रकार कॉलोनी स्थित शहरी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा केन्द्र में साथ सफाई, चिकित्सा सुविधाओं, जांच उपकरण, दवाओं की उपलब्धता सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं एवं इंतजामों का जायजा लिया।
 
इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद आमजन से संवाद कर केन्द्र की व्यवस्थाओं को लेकर फीडबैक भी लिया। केन्द्रों के पंजीयन केन्द्र, दवा वितरण केन्द्र, जांच केन्द्र सहित अन्य कमरों में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
 
वहीं, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ)  लोकेश कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण)  अबु सुफियान चौहान सहित महानिरीक्षक मुद्रांक, जिला रसद अधिकारियों, सहायक कलक्टर एवं उपखण्ड अधिकारियों ने भी राजकीय चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया।
 
निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने 21 बिन्दुओं के प्रारूप में निरीक्षण रिपोर्ट जिला कलक्टर के समक्ष प्रस्तुत की है।

Must Read: जहां से निकली पायलट की जनसंघर्ष यात्रा, वहां हो गई गैंगवार की घटना, एक की मौत, एक अस्पताल में

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :