IPL 2023: 3 साल बाद जयपुरवासियों को फिर मिलेगा अपने गृह जिले में क्रिकेट देखने का मौका

3 साल बाद जयपुरवासियों को फिर मिलेगा अपने गृह जिले में क्रिकेट देखने का मौका
IPL 2023 schedule
Ad

Highlights

आईपीएल शेड्यूल के अनुसार जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के पांच मैच होंगे। राजस्थान रॉयल्स अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जॉइंट्स, चैन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात टाइटंस, सनराइज हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से टक्कर लेगी। 

31 मार्च से देश में फिर से क्रिकेट का महोत्सव शुरु होने जा रहा है। 3 साल बाद जयपुर को मेजबानी करने का मौका मिला है। जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 5 मैच खेले जाएंगे और पहला मुकाबला 19 अप्रैल को होगा। 

क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने इस क्रिकेट महेत्सव का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के अनुसार सीजन का पहला मुकाबला अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।

आईपीएल शेड्यूल के अनुसार जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के पांच मैच होंगे। राजस्थान रॉयल्स अपने घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जॉइंट्स, चैन्नई सुपरकिंग्स, गुजरात टाइटंस, सनराइज हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से टक्कर लेगी। 

जयपुर के SMS स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के पांच मैचों में चार मैच शाम 7:30 बजे होंगे। वहीं एक मैच दोपहर में 3:30 बजे शुरू होगा।

कब-कौन-कौन सी टीम खेलेंगी जयपुर में
- जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच लखनऊ सुपर जॉइंट्स के साथ बुधवार 19 अप्रेल को शाम 7:30 बजे होगा।- दूसरा मैच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र धोनी की चैन्नई सुपरकिंग्स के साथ गुरुवार 27 अप्रेल को खेलेगी।

- गुजरात टाइटंस के साथ शुक्रवार पांच मई को राजस्थान रॉयल्स का मैच होगा।
- सनराइज हैदराबाद के साथ रविवार सात मई को मुकाबला होगा।- जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का अंतिम मैच रविवार 14 मई को होगा।

जिसमें विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से राजस्थान की टक्कर होगी।

Must Read: 15 अक्टूबर को नहीं खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच  महा-मुकाबला

पढें क्रिकेट खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :