Highlights
मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर नेट्स प्रैक्टिस में हिस्सा लिया राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इस बार स्टेडियम में स्पेशल सीटिंग अरेंजमेंट किया गया है। इस बार यहां 22,960 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है।
Jaipur:
क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आज से आईपीएल मैच होने जा रहे हैं। आज शाम 7 बजे से राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबला होगा।
बतादें आईपीएल की रैंकिंग में राजस्थान रॉयल्स पहले नंबर पर है वहीं लखनऊ दूसरे नंबर पर है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के इस मुकाबले के उद्घाटन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और आरसीए के मुख्य संरक्षक सीपी जोशी के पहुँचने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जमकर नेट्स प्रैक्टिस में हिस्सा लिया राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इस बार स्टेडियम में स्पेशल सीटिंग अरेंजमेंट किया गया है। इस बार यहां 22,960 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है।
राजस्थान रॉयल्स के लिए होमग्राउंड पर खेलना है खास
राजस्थान रॉयल्स के लिए जयपुर में खेलना इसलिए खास माना जा है क्योंकि अधिकतर मैचो में राजस्थान रॉयल्स का अपने होम ग्राउंड जयपुर में परफॉरमेंस अच्छा रहा है।
यहां राजस्थान रॉयल्स ने 68 प्रतिशत से ज्यादा मुकाबले जीते हैं। 2008 और 2013 के आईपीएल के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर में हुए सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की थी।
बतादें, राजस्थान रॉयल्स ने SMS स्टेडियम में अब तक कुल 47 मुकाबले खेले हैं, इनमें से 32 में उन्हें जीत मिली है।
ये रहेगा राजस्थान रॉयल्स का शेड्यूल
19 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
27 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
5 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
7 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, जयपुर (शाम साढ़े सात बजे)
14 मई – राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जयपुर (दोपहर 3:30 बजे)