जयपुर में टीचर का किडनैप: पिस्तौल तानकर 70 हजार लूटे, बदमाशों ने हाईवे पर पटका

पिस्तौल तानकर 70 हजार लूटे, बदमाशों ने हाईवे पर पटका
Ad

Highlights

  • जयपुर के दुर्गापुरा बस स्टैंड से कोचिंग टीचर का अपहरण किया गया।
  • बदमाशों ने पिस्तौल तानकर मारपीट की और 70 हजार रुपये लूटे।
  • एटीएम से पैसे निकालने के बाद आरोपी टीचर को हाईवे पर फेंक कर भागे।
  • जवाहर सर्किल थाना पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी है।

JAIPUR | जयपुर (Jaipur) के दुर्गापुरा (Durgapura) में एक कोचिंग टीचर अहसान (Ahsan) का अपहरण कर बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर 70 हजार रुपये लूट लिए। जवाहर सर्किल (Jawahar Circle) थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लिफ्ट देने के बहाने किया किडनैप

टोंक (Tonk) के काली पलटन निवासी अहसान जयपुर में एक कोचिंग संस्थान में टीचर हैं।

शनिवार शाम करीब 7 बजे वे दुर्गापुरा बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे।

तभी कार सवार बदमाशों ने उन्हें कोटा (Kota) जाने के लिए लिफ्ट देने के बहाने बैठा लिया।

पिस्तौल तानकर की मारपीट

बदमाशों ने रिंग रोड के पास सुनसान जगह पर कार ले जाकर उसे अंदर से लॉक कर दिया।

आरोपियों ने टीचर के सिर पर पिस्तौल तान दी और उनके साथ जमकर मारपीट की।

बदमाशों ने धमकी दी कि अगर वे चिल्लाए या भागने की कोशिश की तो उन्हें जान से मार देंगे।

70 हजार की लूट और फरार

बदमाशों ने टीचर से एटीएम का पिन पूछकर 34 हजार रुपये निकाले और 35 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर किए।

कुल 70 हजार रुपये लूटने के बाद बदमाशों ने उन्हें शिवदासपुरा हाईवे पर पटक दिया और फरार हो गए।

पुलिस कर रही है तलाश

पीड़ित की शिकायत पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस अब दुर्गापुरा बस स्टैंड और हाईवे के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Must Read: बंगाल में भाजपा उम्मीदवार खिलाफ मुक़दमा दर्ज , पूर्व जज पर हत्या का आरोप

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :