Highlights
- जैसलमेर में ओरण-गोचर बचाने को विशाल जन आक्रोश रैली निकाली गई.
- यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउण्डेशन के निदेशक शक्ति सिंह बांदीकुई ने शिरकत की.
- रैली में हजारों की संख्या में ग्रामीण और शहरवासी शामिल हुए.
- शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कलेक्ट्रेट पर जनसभा को संबोधित किया.
जैसलमेर. ओरण-गोचर (Oran-Gochar) भूमि बचाने हेतु गड़ीसर से कलेक्ट्रेट तक विशाल जन आक्रोश रैली (public outrage rally) निकाली गई. शक्ति सिंह बांदीकुई (Shakti Singh Bandikui), पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह, पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी व साधु-संत (saints) इसमें शामिल हुए, पर्यावरण संरक्षण इसका मुख्य उद्देश्य है.
रैली का मुख्य उद्देश्य
यूनाइटेड ग्लोबल पीस फाउण्डेशन के शक्ति सिंह बांदीकुई ने शिरकत की.
बांदीकुई ने कहा ओरण और गोचर हमारी साझी विरासत है. इसका संरक्षण हमारी महत्ती आवश्यकता है. फाउण्डेशन के 11 सूत्री उद्देश्यों में पर्यावरण संरक्षण अहम है.
पर्यावरण प्रेमी भाई सुमेर सिंह भाटी सांवता व टीम ओरण जैसलमेर द्वारा आयोजित “ओरण संरक्षण आक्रोश रैली” में हजारों साथियों की मौजूदगी में गड़ीसर तालाब पर उपस्थित हूँ.! #ओरणबचाओ pic.twitter.com/4xmcbFS4tR
— Shakti Singh Bandikui (@BandikuiSingh) September 26, 2025
जनसभा और प्रमुख हस्तियां
रैली कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनसभा में बदल गई. मंच पर कई साधु-संत और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
गुरु गोरखनाथ समेत पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह उपस्थित थे. पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी भी वहां मौजूद रहे.
मौन जुलूस और व्यापक भागीदारी
इससे पहले गड़ीसर लेक से मौन जुलूस निकला. साधु-संतों ने इसका नेतृत्व किया था.
हजारों की संख्या में ग्रामीण और शहरवासी शामिल हुए. लोगों ने ओरण बचाओ के नारे लगाए.
विधायक रविंद्र सिंह भाटी का संबोधन
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा राजनीति चले या नहीं, मुझे फर्क नहीं पड़ता.
भाटी बोले, 100 बीघा जमीन पड़ी है, कमा कर खा लूंगा. उन्होंने कहा जिन्हें वोट दिया, वे क्षेत्र का सौदा कर रहे हैं.
कलेक्टर से प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात
सभा के बाद एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिला. पूर्व महारावल चैतन्यराज सिंह इसमें शामिल थे.
पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी और जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी भी साथ थे. गुरु गोरखनाथ और जिला प्रमुख प्रतापसिंह भी मौजूद थे.
जन आक्रोश और पुलिस व्यवस्था
उम्मीद से ज्यादा लोग रैली में जुटे थे. टेंट के बाहर भी भारी भीड़ जमा रही.
विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने गुरु गोरखनाथ की जीप चलाई. पुलिस प्रशासन पूरी तरह चाक चौबंद नजर आया.