जालोर सिरोही की सीट पर प्रेम सिंह राव की यह पोस्ट एक चर्चा खड़ी कर रही है। यही नहीं यदि उदयलाल आंजणा बीजेपी में जाते हैं तो यहां की कळबी तकड़ी जीवाराम, पूराराम और दानाराम का क्या होगा? सांवलाराम देवासी को टिकट देने में क्या दिक्कते हैं और बीजेपी के पुराने सिपहसालार रविन्द्रसिंह बालावत तथा नारायण सिंह देवल को लोकसभा चुनावों में जिम्मेदारी देकर क्या पार्टी ने उन्हें कोई संकेत दिया है। सांवलाराम देवासी को भी जिम्मेदारी दी गई है। इन सबके बीच जालोर-सिरोही लोकसभा चुनाव को लेकर क्या स्थितियां बन रही है आज का विश्लेषण प्रदीप बीदावत के साथ...।
Ad
पढें वीडियो खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.
- Follow us on :