भूमि विवाद: झूठे मुकदमे की धमकी: जावाल: भूमि विवाद में मां-बेटे पर झूठे केस और जान से मारने की धमकी का आरोप, पुलिस में मामला दर्ज

जावाल: भूमि विवाद में मां-बेटे पर झूठे केस और जान से मारने की धमकी का आरोप, पुलिस में मामला दर्ज
भूमि विवाद: झूठे मुकदमे की धमकी
Ad

Highlights

शांतिनगर में रजिस्ट्रीशुदा प्लॉट का विवाद, मां-बेटे पर धमकी देने का आरोप, छेड़छाड़ के झूठे केस की दी गई धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच।

जावाल | बरलूट थाना क्षेत्र के मंडवाड़ा स्थित शांतिनगर में भूमि विवाद का मामला गरमा गया है। इस विवाद के चलते एक पक्ष ने पुलिस थाने में महिला सहित दो लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता शक्ति सिंह पुत्र पाबूसिंह, निवासी मांडाणी, ने पुलिस को बताया कि मंडवाड़ा के शांतिनगर में उनका एक कानूनी रूप से रजिस्ट्रीशुदा प्लॉट है, जिस पर वे अपना मालिकाना हक रखते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, विवाद की शुरुआत तब हुई जब शक्ति सिंह कुछ दिन पूर्व सिरोही से अपने घर लौट रहे थे। उस दौरान रास्ते में मोहल्ले के ही एक मां-बेटे ने उन्हें रोका और अकारण ही झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। हाल ही में जब शक्ति सिंह अपने उक्त प्लॉट पर साफ-सफाई करवाने के उद्देश्य से पहुंचे, तो वहां फिर से वही स्थिति उत्पन्न हो गई।

शक्ति सिंह का आरोप है कि जब वे सफाई कर रहे थे, तब उक्त मां-बेटे वहां आए और उनके साथ-साथ वहां मौजूद दो अन्य सहयोगियों को भी अपशब्द कहे। आरोपियों ने उन्हें खुलेआम धमकी दी कि यदि उन्होंने प्लॉट पर काम बंद नहीं किया तो वे उन्हें छेड़छाड़ के झूठे मामले में फंसा देंगे। इसके साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने असुरक्षा महसूस करते हुए बरलूट थाने में न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच अधिकारी मामले के हर पहलू की बारीकी से पड़ताल कर रहे हैं।

Must Read: चुनावों से पहले भगवान गणेश जी को मनाने रणथंभौर पहुंचे वसुंधरा राजे और किरोड़ी लाल

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :