जालोर सिरोही लोकसभा: जिला कलेक्टर के निर्देश में सुपरवाइजर एवं ग्राम विकास अधिकारियों की संयुक्त बैठक

जिला कलेक्टर के निर्देश में सुपरवाइजर एवं ग्राम विकास अधिकारियों की संयुक्त बैठक
सुपरवाइजर एवं ग्राम विकास अधिकारियों की संयुक्त बैठक
Ad

Highlights

स्वीप गतिविधियों का संचालन तय समय अनुसार करने बाबत दिशा निर्देश दिए प्रवासी नागरिकों से संपर्क स्थापित कर उनसे मतदान दिवस पर अपने गांव जाकर वोट देने बाबत अपील करने की एवं प्रत्येक बूथ पर आवश्यक सुविधाएं व्यवस्था बाबत निर्देशित किया गया।

जालोर | जिला कलेक्टर जालोर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जालोर के निर्देश अनुसार समस्त बूथ लेवल अधिकारियों सुपरवाइजर एवं ग्राम विकास अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर आगामी मतदान दिवस दिनांक 26 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में मतदान किस प्रकार कराया जाए एवं जिले का मतदान प्रतिशत 75% से ऊपर टारगेट किया जाए इस संदर्भ में  बैठक का आयोजन किया गया | 

जिसमें विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियों का संचालन तय समय अनुसार करने बाबत दिशा निर्देश दिए प्रवासी नागरिकों से संपर्क स्थापित कर उनसे मतदान दिवस पर अपने गांव जाकर वोट देने बाबत अपील करने की एवं प्रत्येक बूथ पर आवश्यक सुविधाएं व्यवस्था बाबत निर्देशित किया गया।

होम वोटिंग के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रशिक्षण में एमटी एवं चुनाव विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे साथ ही जिले से जिला मुख्यालय से जिला शिक्षा अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी भेराराम, रमेश देव उपखंड अधिकारी रानीवाड़ा, जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी, रानीवाड़ा विकास अधिकारी सुश्री हेमलता, सरनाऊ विकास अधिकारी हनुमान, तहसीलदार रानीवाडा, रामलाल आदि उपस्थित रहे तथा पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन से स्वीप गतिविधियों के बारे में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के बारे में एवं चुनाव संबंधी समस्त गतिविधियों को कार्य योजना अनुसार संचालित करने एवं कटिबद्धता से कार्य करने का निर्देश दिया।

Must Read: कांग्रेस में ओल्ड गार्ड फिर भारी, सिद्धारमैया सीएम बनेंगे, डीके शिवकुमार को सचिन पायलट जैसा ही लॉलीपॉप

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :