बधाई हो बधाई...: सनी देओल के घर आई बहू, बेटे करण ने द्रिशा संग रचाया ब्याह, बारात में धर्मेंद्र ने लगाए ठुमके

सनी देओल के घर आई बहू, बेटे करण ने द्रिशा संग रचाया ब्याह, बारात में धर्मेंद्र ने लगाए ठुमके
Karan Deol- Drisha Acharya Wedding
Ad

Highlights

बॉलीवुड के हीमेन धर्मेंद्र के पोते और एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल ने अपनी मन पसंद दुल्हनियां के साथ सात फेरे ले लिए हैं। करण देओल ने अपनी प्रेमिका द्रिशा आचार्य के साथ शादी के कर ली है।

मुंबई । Karan Deol- Drisha Acharya Wedding: बधाई हो बधाई... लो जी एक और बॉलीवुड जोड़ी सात फेरों के बंधन में बंध गई है। 

जी हां, बॉलीवुड के हीमेन धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोते और एक्टर सनी देओल (Sunny Deol ) के बेटे करण देओल (Karan Deol) ने अपनी मन पसंद दुल्हनियां के साथ सात फेरे ले लिए हैं।

करण देओल ने अपनी प्रेमिका द्रिशा आचार्य (Drisha Acharya) के साथ शादी के कर ली है।

करण की शादी से पूरे देओल परिवार में खुशियां छा गई है।

लगता है सबसे ज्यादा खुशी तो दादा धर्मेंद्र को हुई है। बाराती बनकर धर्मेंद्र न सिर्फ खुश दिखाई दिए, बल्कि बारात में जमकर डांस भी किया।
अपने प्यारे बेटे करण की शादी को यादगार बनाने के लिए देओल परिवार ने कोई कसर नहीं छोड़ी। 

घोड़ी पर बैठ करण दुल्हनियां लेने पहुंचे। बारात में कई हस्तियों ने शिरकत की। 

दुल्हा और दुल्हन के रूप में करण और द्रिशा बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। 

सनी देओल की पत्नी और करण की मां पूजा देओल भी काफी उत्साहित दिखी। 

दूल्हे करण क्रीम रंग की शेरवानी और पगड़ी लगाकर राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे।

पापा सनी देओल ने मैजेंटा पगड़ी के साथ एक स्टाइलिश हरे और सफेद शेरवानी में अपना अनूठा स्वैग दिखाया। 

चाचा बॉली देओल भी भतीजे की शादी में जमकर डांस करते नजर आए। 

बॉलीवुड के इस कपल को अब शादी की बधाईयां मिलना शुरू हो गई है। इनके फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स लगातार अपने-अपने तरीके से कपल और परिवार को बधाई देने में लगे हैं। 

Must Read: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और ये एक्ट्रेस पाए गए संक्रमित

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :