डकैत केशव गुर्जर कौन है: बीहड़ के डाकू केशव को पुलिस ने मारी गोली, 3 राज्यों में दर्ज थे आपराधिक मामले

Ad

Highlights

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह के नेतृत्व कई थानों की पुलिस रविवार रात से ही जंगल में कांबिंग कर रही थी। डकैत केशव गुर्जर पर यूपी, एमपी और राजस्थान में 1 लाख 15 हजार रुपए का इनाम घोषित है।

धौलपुर पुलिस और आतंक का पर्याय बने एक लाख से अधिक के इनामी डकैत केशव गुर्जर के बीच हुई मुठभेड़ में डकैत घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुई मुठभेड़ में उसे गोली लगी है।

आमने सामने की फायरिंग में डकैत केशव गुर्जर के पैर में गोली लगी है। पुलिस डकैत को गिरफ्तार कर इलाज के लिए धौलपुर अस्पताल लाई। अफसरों का कहना है कि सोने के गुर्जा थाने क्षेत्र के धौंध के जंगलों में यह मुठभेड़ हुई।

पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह के नेतृत्व कई थानों की पुलिस रविवार रात से ही जंगल में कांबिंग कर रही थी। डकैत केशव गुर्जर पर यूपी, एमपी और राजस्थान में 1 लाख 15 हजार रुपए का इनाम घोषित है।

डकैत केशव गुर्जर कौन है
1 लाख 15 हजार रुपए का इनामी केशव गुर्जर की दहशत मध्यप्रदेश, यूपी और राजस्थान के चंबल क्षेत्र में है। कभी बाइक चोरी करने वाला केशव 2007 में डकैत जगन गुर्जर से जुड़ा। उसके बाद लगातार वारदात को अंजाम देने लगा।

पुलिस से कई बार उसकी मुठभेड़ हुई लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। उस पर हत्या, डकैती और लूट सहित चार दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।  पुलिस ने उसे 2017 में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।

लेकिन जमानत मिलने के बाद वह दोबारा पुलिस के हाथ नहीं आया। सोने के गुर्जा थाना क्षेत्र के टपवा सायपुर गांव का रहने वाला है डकैत केशव गुर्जर। केशव गुर्जर के अलावा परिवार में उसके तीन भाई मुकेश, शीशराम और गब्बर उर्फ छोटू हैं।

कई साल पहले उसके पिता घर छोड़कर चले गए थे। चारों भाइयों में से केवल मुकेश की ही शादी हुई है। सभी भाई केशव की गैंग के ही कामों में लगे हुए हैं।

Must Read: गोगामेड़ी के साथी अजीतसिंह की भी मौत, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बंधाया परिजनों को ढांढस

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :