Highlights
डॉन में पहले अभिताभ, फिर डॉन 2 में शाहरुख खान और अब डॉन 3 में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) डॉन का किरदार प्ले करने जा रहे हैं। खुद रणबीर ने ‘डॉन 3’ का टीजर लॉन्च कर सबको चौंकाया था, लेकिन तब डॉन की जंगली बिल्ली जंगल में गुम थी और लोगों को डॉन की रोमा की तलाश थी।
मुंबई | ग्यारह मुल्कों की पुलिस जिस डॉन का पीछा कर रही हैं वह डॉन एक बार फिर से डॉन 3 (Don 3) बनकर बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाला है।
बॉलीवुड के एक्टर, डायरेक्टर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने करीब 11 साल बाद फिल्म डॉन 3 बनाने का ऐलान किया है।
डॉन में पहले अभिताभ, फिर डॉन 2 में शाहरुख खान और अब डॉन 3 में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) डॉन का किरदार प्ले करने जा रहे हैं।
खुद रणबीर ने ‘डॉन 3’ का टीजर लॉन्च कर सबको चौंकाया था, लेकिन तब डॉन की जंगली बिल्ली जंगल में गुम थी और लोगों को डॉन की रोमा की तलाश थी।
लेकिन अब डॉन की रोमा की तलाश भी खत्म हो गई लगती है। उम्मीद जताई जा रही है कि कियारा आडवाणी (Kiara Advani) रोमा की भूमिका में फिट बैठ गई है।
View this post on Instagram
कियारा आडवाणी बन सकती हैं ‘जंगली बिल्ली’
फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने फिल्म की जंगली बिल्ली यानि लीड एक्ट्रेस को लेकर कहा कि वो खुद से आगे बढ़कर कुछ ऐसा नहीं करना चाहते हैं।
वो नहीं चाहते है कि उन्हें आगे चलकर पछताना पड़े। फरहान ने यह भी कहा कि सही समय आने पर वो सभी को इसके बारे में बताएंगे।
अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म निर्माताओं की लीड एक्ट्रेस के लिए कियारा आडवाणी से बात चल रही है।
कियारा को हाल ही में एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस के बाहर स्पॉट भी किया गया था।
जिसके बाद तो ये माना जा रहा है कि, इस बार डॉन की जंगली बिल्ली वहीं होंगी।
ये तो आप सभी जानते हैं कि बिग बी अमिताभ बच्चन की ‘डॉन’ में एक्ट्रेस जीनत अमान रोमा बनी थीं।
इसके बाद शाहरुख खान की डॉन में प्रियंका चोपड़ा ने रोमा का किरदार निभाया था।
लेकिन अब रणवीर सिंह की डॉन की बारी आई तो कियारा का नाम सामने आ रहा है।
हालांकि अभी दर्शकों को कियारा को रोमा बनते देखने के लिए इंतजार करना होगा, क्योंकि आफिशियल तौर पर इस बारे में कोई अनाउंसमेंट नही हुआ है।