किरोड़ी लाल मीणा भी नहीं डाल पाए Vote: लोगों से वोट मांगने वाले ही नहीं डाल पाए अपना वोट, ये नेता भी रह गए वंचित

लोगों से वोट मांगने वाले ही नहीं डाल पाए अपना वोट, ये नेता भी रह गए वंचित
Ad

Highlights

जनता के लिए हर समय खड़े रहने वाले सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी शनिवार को अपना वोट डालने से वंचित रह गए।

जयपुर | राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 शनिवार को संपन्न हो गए। वोटिंग करने के लिए प्रदेशवासियों में भारी उत्साह रहा।

लेकिन इस दौरान कुछ लोग ऐसे भी रहे जो महीनों से लोगों से वोट डालने की अपील करते रहे और जब वोट डालने का समय आया तो खुद ही वोट नहीं डाल पाए।

जी हां, राजस्थान की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने वाले मंत्री तो कहीं विधायक और सांसद भी अपना वोट नहीं डाल पाए। 

किरोड़ी लाल मीणा नहीं डाल पाए वोट

जनता के लिए हर समय खड़े रहने वाले सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और सांसद किरोड़ी लाल मीणा भी शनिवार को अपना वोट डालने से वंचित रह गए।

दरअसल, मीणा मतदान के दिन सवाईमाधोपुर के पोलिंग बूथों पर मतदाताओं का फीडबैक लेते रहे। 

अब उनका वोट दौसा जिले के महवा में लगता है। ऐसे में वे वोट डालने के लिए महवा नहीं जा सके और वोट नहीं डाल पाए।

कांग्रेस प्रत्याशी ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी तीसरी बार भी नहीं कर पाए मतदान

बीकानेर की कोलायत सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने तो लगातार तीसरे चुनाव में भी वोट नहीं डाला है। 

हमेशा मतदाताओं से वोट की अपील करने वाले भंवर सिंह भाटी लगातार दो बार 21013 और 2018 के विधानसभा चुनाव के बाद इस बार 2023 में भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित रह गए। 

भाटी का नाम उनके गांव हदां की सूची में अंकित है लेकिन वे कोलायत से कांग्रेस प्रत्याशी हैं। ऐसे में क्षेत्र की जनता से वोट मांगने के चक्कर में वे अपनी भागीदारी नहीं निभा पाए। 

ये नेता भी नहीं डाल पाए अपना वोट

- जयपुर की सांगानेर सीट से भाजपा प्रत्याशी भजन लाल शर्मा बगरू में रहते हैं लेकिन उनका वोट भरतपुर में लगता है। ऐसे में चुनावी व्यस्तता के कारण वे भी वोट नहीं डाल पाए। 

- ऐसे ही जयपुर की ही झोटवाड़ा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरी भी अपना वोट नहीं डाल पाए हैं। उनका वोट लोहावट विधानसभा क्षेत्र में आता है। 

- निवाई से भाजपा प्रत्याशी रामसहाय वर्मा वोट डालने बगरू नहीं आ पाए।

- भीलवाड़ा के शाहपुरा से र्दिलीय प्रत्याशी कैलाश मेघवाल का वोट उदयपुर में लगता है और वे भी उदयपुर नहीं पहुंच सके।

- रामगढ़ से भाजपा प्रत्याशी जय आहूजा का वोट जयपुर में लगता है।

- उनियारा से भाजपा प्रत्याशी विजय बैंसला ने भी वोट नहीं डाला। 

- अंता से भाजपा प्रत्याशी कंवरलाल मीणा वोट डालने मनोहरथाना क्षेत्र में नहीं पहुंच सके।

Must Read: सचिन पायलट के घर पहुंचे सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा, सियासी लोग बोले- टिकट न कट जाए इसलिए...

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :