बीजेपी पर नाराज 'बाबा': मोदी की सभा में बदलाव से उखड़ा किरोड़ी का मूड ?

मोदी की सभा में बदलाव से उखड़ा किरोड़ी का मूड ?
हिंगोटिया व पीलौदा (गंगापुर ) विशाल सभा संबोधित कर उपस्थित आमजन को पीले चावल बाँटकर किरोड़ीलाल मीणा ने कहा था मीणा हाईकोर्ट में अधिकाधिक संख्या में पहुंचें। अब स्थान बदल दिया गया है।
Ad

Highlights

नाम नहीं छापने की शर्त पर एक किरोड़ी समर्थक 'थिंक 360' से कहते हैं-डॉक्टर साहब को नीचा दिखाने की गरज से सभास्थल तो बदलवा दिया गया लेकिन इस चक्कर में सारे सामाजिक समीकरण भी अनदेखे कर दिये गये हैं।' दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पार्ट के यहां उद्घाटन के पीछे एक वजह पूर्वी राजस्थान में प्रभावी मीणा जनजाति वोटों को साधने की कोशिश मानी जा रही थी। ऐसा इसलिए क्योंकि भीलवाड़ा जिले के मालासेरी में भगवान देवनारायण के 1111 वें जन्मदिवस समारोह के बहाने पीएम मोदी गुर्जर मतदाताओं में बड़ा सन्देश देकर गये.

पूर्वी राजस्थान के कद्दावर नेता और संघर्ष के लिहाज से हर मुद्दे को उठाने वाले 'वन मेन आर्मी' डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा का मूड एक बार फिर उखड़ गया है। मीणा पेपर लीक के मामलों की सीबीआई जांच की मांग को मजबूती नहीं दिये जाने से तो पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया से नाराज हैं ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में किये गये बदलाव से भी पुनिया से बुरी तरह नाराज बताये जा रहे हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पार्ट- हरियाणा के सोहना से राजस्थान के दौसा तक का उद्घाटन करेंगे। बांदीकुई विधानसभा के धनावड़ रेस्ट एरिया में मोदी इस मौके पर एक बड़ी जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।

धनावड़ से पहले यह सभा किरोड़ी लाल मीणा की पहल पर नांगल प्यारीवास स्थित मीणा हाईकोर्ट में होने वाली थी लेकिन अब स्थान परिवर्तन कर यह सभा बांदीकुई के धनावड़ रेस्ट एरिया में होगी।

डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा से जुड़े सूत्र इस बदलाव के पीछे पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और दौसा से बीजेपी सांसद जसकौर मीणा के ऐतराज को मान रहे हैं। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक किरोड़ी समर्थक 'थिंक 360' से कहते हैं-डॉक्टर साहब को नीचा दिखाने की गरज से सभास्थल तो बदलवा दिया गया लेकिन इस चक्कर में सारे सामाजिक समीकरण भी अनदेखे कर दिये गये हैं।'

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पार्ट के यहां उद्घाटन के पीछे एक वजह पूर्वी राजस्थान में प्रभावी मीणा जनजाति वोटों को साधने की कोशिश मानी जा रही थी। ऐसा इसलिए क्योंकि भीलवाड़ा जिले के मालासेरी में भगवान देवनारायण के 1111 वें जन्मदिवस समारोह के बहाने पीएम मोदी गुर्जर मतदाताओं में बड़ा सन्देश देकर गये. उसके बाद संतुलन के लिहाज से मीणा बिरादरी में सन्देश के लिये ये सभा आवश्यक मानी जा रही थी।

मीणा समर्थक कहते हैं-'किरोड़ी की अनदेखी के चक्कर में प्रधानमंत्री की सभा उसी गुर्जर बेल्ट में हो रही है,जिसे साधने के लिए मोदी मालासेरी में बड़ी सभा करने पहुंचे थे। यानि, गुर्जरों पर फोकस के चक्कर में मीणा बेल्ट की अनदेखी हो रही है। जिसे कांग्रेस भुनाये बिना नहीं रहेगी।'

सूत्रों की माने तो किरोड़ी के दिल के करीब माने जाने वाली मीणा हाईकोर्ट में सभा की बाकायदा तैयारी शुरू हो गयी थी।

एनएचएआई के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत समेत कई बड़े नेताओं के आने और बड़ी भीड़ की संभावना के लिहाज से सभा स्थल का मौका मुआयना भी किया जा चुका था।

किरोड़ी लाल मीणा इस सभा को लेकर उत्साहित थे,लेकिन प्रदेश पार्टी संगठन की रिपोर्ट पर सभा स्थल में बदलाव से उनका मूड उखड़ गया है।

सूत्रों के अनुसार इस बदलाव की बड़ी वजह क्षेत्रीय सांसद श्रीमती जसकौर मीणा का एतराज तो है ही,सभा में भीड़ को लेकर दी गयी पूनिया की राय भी इसमें बदलाव का प्रमुख कारण बताया जा रहा है। बताया गया है कि मीणा हाईकोर्ट में सभा होने पर धनावड़ की तुलना में एक चौथाई भीड़ ही जमा हो पाती।

यानी,धनावड़ में सभा नांगल प्यारीवास से चार गुना बड़ी सम्भव है,इस रिपोर्ट पर ही सभा स्थल में बदलाव किया गया। लेकिन,इससे मीणाओं को साधने की रणनीति इसलिये धरी रह गयी क्योंकि बांदीकुई का यह इलाका गुर्जर बहुल है।
बहरहाल, पहले से ही पूनिया से नाराज किरोड़ी की नाराजगी कम होने की बजाय और बढ़ती जा रही है।

Must Read: राजस्थान के सीएम चेहरे पर मुहर लगा गए पीएम मोदी

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :