Highlights
गैंगस्टर कुलदीप जघीना की हत्या करने वाले फरार चल रहे तीन आरोपी खुद चलकर पुलिस के पास आए और सरेंडर कर दिया। पहले वारदात कर फरार होना और बाद में सरेंडर करना। ये आरोपियों को एनकाउंटर की दहशत है या फिर कोई राजनीतिक कारण।
भरतपुर | Kuldeep Jaghina Murder Case: राजस्थान में पिछले दिनों भरतपुर में रोडवेज बस में हुए कुलदीप जघीना हत्याकांड में अब एक और नया मोड आया गया है।
गैंगस्टर कुलदीप जघीना की हत्या करने वाले फरार चल रहे तीन आरोपी खुद चलकर पुलिस के पास आए और सरेंडर कर दिया।
पहले वारदात कर फरार होना और बाद में सरेंडर करना। ये आरोपियों को एनकाउंटर की दहशत है या फिर कोई राजनीतिक कारण। ये तो वही जाने।
हालांकि भरतपुर रेंज आईजी ने कुलदीप हत्याकांड में फरार 4 आरोपियों पर रखे गए 25 हजार के इनाम को बढ़ाकर 50 हजार कर दिया था।
इन 3 मुख्य आरोपियों ने किया सरेंडर
ऐसे में माना जा रहा है कि घबराकर 3 मुख्य आरोपियों पंकज, लोकेंद्र और देवेंद्र ने गुरूवार यानि आज सुबह कोतवाली थाना डीग में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।
तीन मुख्य आरोपियों के आत्मसमर्पण के बाद अब पुलिस ने इस हत्याकांड में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि हत्या वाले दिन पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए मुठभेड़ में घायल 2 आरोपियों समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
इसके बाद तीसरे दिन पुलिस ने 2 और आरोपियों को आगरा से धर दबोचा था।
कुलदीप की मां ने दी थी चेतावनी
हत्याकांड के एक सप्ताह बाद भी खुलिस के खाली हाथ रहने और मुख्य आरोपियों को नहीं पकड़ पाने को लेकर मृतक कुलदीप की मां ने चेतावनी दी थी, जब तक फरार आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वह एसपी ऑफिस के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी रहेगी।
आपको बता दें कि, भरतपुर में कृपाल जघीना की हत्या करने वाले गैंगस्टर कुलदीप जघीना को पुलिस जब 12 जुलाई को रोडवेज की बस में लेकर जा रही थी, उसी दौरान आमोली टोल प्लाजा पर आरोपियों ने कुलदीप जघीना की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई।