Highlights
बदमाशों ने अपने तय प्लान के अनुसार कितने आराम से और बेखौफ होकर कुलदीप को मौत के घाट उतारा है। आमोली टोल प्लाजा पर जैसे ही रोडवेज बस रुकी वैसे ही बदमाशों ने बस पर हमला बोलते हुए कुलदीप जघीना पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
भरतपुर | Kuldeep Jaghina Murdr Case: भरतपुर में हुए गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड की सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग 6 दिन बाद सामने आई है।
सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही इस रिकार्डिंग में साफ देखा जा सकता है कि बदमाशों ने अपने तय प्लान के अनुसार कितने आराम से और बेखौफ होकर कुलदीप को मौत के घाट उतारा है।
आमोली टोल प्लाजा पर जैसे ही रोडवेज बस रुकी वैसे ही बदमाशों ने बस पर हमला बोलते हुए कुलदीप जघीना पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।
फुटेज में बदमाश 315 बोर के कट्टे जैसे अवैध हथियार से फायरिंग करते दिख रहे हैं।
12 जुलाई 2023 को भरी दोपहर और भरी बस में हथयारों से लैसे पुलिस की मौजूदगी में बदमाश करीब दो मिनट के अंदर हत्या को अंजाम दे जाते हैं।
ऐसे चला घटनाक्रम
11ः55 बजे बस टोल टेक्स पर रूकी तो बदमाश हथियार लेकर बस में दाखिल हुए।
आगे से सवारियों को हटाया और महिला को बस से बाहर कर दिया।
11ः56 बजे बसे में पहले से बैठे बदमाशों ने पुलिस कर्मियों की आंखों में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया और फायरिंग शुरू कर दी।
बाहर से भी बदमाश एक-एक कर बस के अंदर आए और कुलदीप पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया।
11ः56 बजे बदमाशों ने कुलदीप को चेक भी किया कि वह मरा है या जिंदा है। इसके बाद उसे मरा हुआ जानकर वहां से बड़े ही आराम से भाग निकले।
पहले सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग, फिर फुटेज वायरल
आमोली टोल प्लाजा पर हुआ ये पूरा खूनी खेल वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।
ऐसे में पुलिस ने भी तत्परता दिखाई और बदमाशों की पहचान कर धरपकड़ शुरू कर दी।
पुलिस की मेहनत भी रंग लाई और मात्र तीन घंटे के भीतर ही पुलिस ने चार बदमाशों को धर दबोचा।
जयपुर से भरतपुर तक कुलदीप पर दर्ज थे कई मुकदमें
बता दें कि कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड का मुख्य आरोपी गैंगस्टर कुलदीप जघीना के खिलाफ जयपुर समेत भरतपुर शहर के विभिन्न थानों में 15 मामले दर्ज हैं।
15 फरवरी को एसपी ने हिस्ट्रशीटर पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
इसके बाद एनकाउंटर के डर से कुलदीप ने डीग-कुम्हेर विधायक विश्वेंद्र सिंह के माध्यम से पुलिस के सामने 26 फरवरी 2018 को आत्मसमर्पण किया था।