कहीं ऑनर किलिंग तो नहीं: नागौर में पानी के टांके में तैरते नजर आए प्रेमी जोड़े के शव, इस हालत में देख उड़े होश

नागौर में पानी के टांके में तैरते नजर आए प्रेमी जोड़े के शव, इस हालत में देख उड़े होश
Ad

Highlights

कपल के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए मिले। दोनों के शव दो से तीन दिन पुराने बताए जा रहे है। माना जा रहा है कि यह प्रेम-प्रसंग का मामला है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि प्रेमी जोड़े की हत्या किसने और क्यों की ?

नागौर |देश में लगतार सामने आ रही ऑनर किलिंग की घटनाओं के बीच अब राजस्थान में भी ऐसा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है।

राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर विधानसभा क्षेत्र के औलादन गांव में टांके में युवक-युवती के शव मिलने से दहशत फैल गई है। 

कपल के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए मिले। दोनों के शव दो से तीन दिन पुराने बताए जा रहे है।

माना जा रहा है कि यह प्रेम-प्रसंग का मामला है। हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि प्रेमी जोड़े की हत्या किसने और क्यों की ?

पुलिस ने शवों को बरामद करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। 

इस मामले से इलाके में ही नहीं बल्कि नागौर जिले तक में भी सनसनी फैल गई है। 

समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो बचाई जा सकती थी जान

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस वारदात पर दुख जातते हुए पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। 

सांसद बेनीवाल ने कहा कि अगर समय रहते पुलिस कार्रवाई करती तो दोनों की जान बचाई जा सकती थी।

बेनीवाल ने ट्वीट कर कहा कि औलादन के बंद मकान में तीन दिन से लापता युवक व युवती का शव मिलने की जानकारी संज्ञान में आने के बाद मैंने जिला पुलिस अधीक्षक नागौर से फोन पर बात कर मामले का गहनता से जांच के निर्देश दिए है।

पुलिस का क्या कहना है ?

युवक-युवती के शव मिलने के बाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि औलादन गांव में नारायणसिंह चांदावत के सूने मकान के टांके में शुक्रवार को युवक-युवती के शव मिले। 

शव कई दिन पुराने होने के कारण फूल गए थे। युवती-युवती के हाथ-पैर भी रस्सी से बंधे हुए थे और टांके का ढक्कन भी बंद था।

युवक की पहचान ओलादन के रहने वाले विशनसिंह और पीनू कंवर के रूप में हुई है। 

पुलिस की मानें तो दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। दोनों के परिजनों ने हाल ही में थाने में भी मामला दर्ज करवाया था। 

वैसे तो यह पूरा मामला ऑनर किलिंग का है लेकिन, पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी हुई है। 
बदबू आने पर चला पता

बताया जा रहा है कि टांके में शवों के पड़े होने का पता बदबू आने से लगा।

आसपास के लोगों को नारायणसिंह के घर से बदबू आई तो लोगों ने इसे संदिग्ध मानकर इसकी सूचना पुलिस को दी। 

सूचना मिलते ही कुचेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टांके से युवक-युवती के शवों को बाहर निकाला। 

युवक-युवती के परिजना एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप

वहीं दूसरी ओर, युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों की हत्या कर शव टांके में डाले गए हैं। 

युवक के परिजनों का ये भी कहना है कि 3 दिन पहले ही कुचेरा पुलिस थाने में बेटे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था।

अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो बेटे की जान बच सकती थी।

वहीं, लड़की के परिजनों का कहना है कि दो दिन पहले युवक के खिलाफ उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला कुचेरा थाने में दर्ज कराया था। 

Must Read: अपना वादा भूले प्रधानमंत्री, 6 साल होने के बाद भी आखिर क्यों लागू नहीं हो रहा ERCP, जानें क्या कहा

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :