झुंझुनू | राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अपने बयान से राजनीति में एक बार फिर से हलचल मचा दी है। झुंझुनू जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए दिलावर ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर तीखे हमले किए।
कांग्रेस को 370 पर चैलेंज
दिलावर ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा, "कांग्रेस चीन के साथ मिलकर कश्मीर में 370 लगाने की बात कह रही है। लेकिन मैं कहता हूं, मां का दूध पिया है तो लगाकर दिखाए 370।"
राहुल गांधी पर तीखे हमले
मदन दिलावर ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा, "राहुल गांधी एक विदेशी महिला का बेटा है। चाणक्य ने सही कहा था, विदेशी महिला के पेट से पैदा व्यक्ति देश का भला नहीं कर सकता। हो भी ऐसा ही रहा है, लगातार देश और देशवासियों के खिलाफ बोल रहे हैं राहुल। देश के लोगों को हिंसक और झूठा कहना हिंदुस्तान और हिंदुओं का अपमान है।"
तबादलों और अंग्रेजी विद्यालयों पर बयान
तबादलों के मुद्दे पर बोलते हुए दिलावर ने कहा, "जब भी तबादले करेंगे बता देंगे, वैसे भी विधानसभा सत्र में नहीं होते तबादले।" उन्होंने यह भी कहा कि अंग्रेजी विद्यालय खोले ही नहीं गए, बस एक बोर्ड लगाकर जनता को बेवकूफ बनाया गया।
मदन दिलावर के इन बयानों के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि इन बयानों का राजस्थान की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ता है।