Rajasthan: मदन राठौड़ ने नरपत चरण के पितृ शोक में जताई संवेदना

मदन राठौड़ ने नरपत चरण के पितृ शोक में जताई संवेदना
मदन राठौड़ ने नरपत चारण के पितृ शोक पर व्यक्त की संवेदना
Ad

माउंट आबू | भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने माउंट आबू पहुंचकर युवा नेता नरपत चारण के निजी निवास पर उनके पिता लालू दान चारण के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दुखद अवसर पर उन्होंने परिवार के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

नरपत चारण भाजपा के एक सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता हैं। उनके पिता लालू दान चारण के निधन पर भाजपा के प्रदेश और जिला स्तर के नेताओं ने शोक प्रकट किया है।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री महेंद्र कुमावत, जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी, पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण जी पुरोहित, वरिष्ठ नेता बाबू भाई पटेल और भाजपा युवा मोर्चा सहित माउंट आबू के कई कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे। सभी ने परिवार को सांत्वना दी और इस कठिन समय में उनके साथ खड़े रहने का भरोसा दिया।

Must Read: ट्वीटर ने अशोक गहलोत से छीन लिया ब्लू टिक लेकिन सचिन पायलट का अब भी बरक़रार, जानिए क्या कारण है

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :