सांचौर महापंचायत लाइव: देवजी पटेल के खिलाफ दानाराम चौधरी और जीवाराम चौधरी की महापंचायत

Ad

सांचौर | राजस्थान विधानसभा 2023 में हॉट सीट बनी सांचौर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के लिए गले की फांस बनती जा रही है। 

भाजपा ने यहां सांसद देवजी पटेल (Devji Patel) को विधानसभा का टिकट देकर मैदान में उतारा है। 

जिसे लेकर यहां से दावेदारी कर रहे दानाराम और जीवाराम ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। 

अब जीवाराम चौधरी (Jivaram choudhary) और दानाराम चौधरी (Danaram Choudhary) ने महापंचायत बुलाई है और इस महापंचायत में क्या परिणाम आएंगे, यह दोनों के लिए चुनाव की तस्वीर साफ करेगी। 

कांग्रेस ने उतारा सुखराम बिश्नोई को

बता दें कि कांग्रेस ने इस सीट से अशोक गहलोत सरकार के मंत्री सुखराम बिश्नोई को अपना प्रत्याशी बनाया है। 

Must Read: अजमेर से 7 जुलाई को मनाली घूमने निकले 7 दोस्त, अचानक हो गए लापता, परिवार में दहशत

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :