खरगे के बिगड़े बोल : मंच पर बिगड़ गए मल्लिकार्जुन खरगे के बोल, मोदी को बताया सांप जैसा जहरीला

मंच पर बिगड़ गए मल्लिकार्जुन खरगे के बोल, मोदी को बताया सांप जैसा जहरीला
mallikarjun kharge
Ad

कर्नाटक चुनाव में अब सियासी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. भाजपा और कांग्रेस ने इस चुनाव में पूरी जान झोंक दी है. लेकिन अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का एक ऐसा बयान आया है जिसके बाद कांग्रेस की मुश्किल बढ़ सकती है और भाजपा ने अब उस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस को घेरने की कोशिश भी शुरू कर दी है. 

दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कर्नाटक चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार करते हुए एक रैली को सम्बोधित कर रहे थे. कलबुर्गी में आयोजित इस रैली को सम्बोधित करते हुए खरगे के बोल अचानक बिगड़ गए और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अनाप-शनाप बोलना शुरू कर दिया. 

खरगे ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहरीले सांप जैसे है. खरगे मोदी पर बोलते हुए यहीं नहीं रुके और आगे बोलते हुए कहा कि जो भी चखेगा वह मर जाएगा. आप सोचेंगे कि जहर है या नहीं ? लेकिन आप चखेंगे तो फिर मर जाएंगे. 

कलबुर्गी की रैली में खरगे द्वारा नरेन्द्र मोदी पर दिया गया यह बयान तुरंत वायरल हो गया और भाजपा ने इस बयान पर कांग्रेस को चारों-तरफ से घेरना शुरू कर दिया है. भाजपा आईटी सेल के संयोजक अमित मालवीय ने अपने ट्विटर हैंडल से खरगे का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि- 

अब कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का कहना है कि PM मोदी जहरीले सांप हैं 

सोनिया गांधी के 'मौत का सौदागर' से जो बात शुरू हुई वह जारी है,हम जानते हैं, कांग्रेस लगातार नीचे गिर रही है. 

हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है 

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने खरगे के बयान पर मीडिया से कहा है कि-

खड़गे जी के मन में जहर है। वे प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं। इस तरह की सोच हताशा के कारण आती है क्योंकि वे उनसे राजनीतिक रूप से लड़ने में असमर्थ हैं और वे देख रहे हैं कि उनका जहाज डूब रहा है

इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कांग्रेस को घेरते हुए मीडिया से कहा कि-

बार-बार चुनावों में हार और कांग्रेस की बौखलाहट ये कहीं न कहीं कांग्रेस की मजबूरी बन जाती है मोदी जी को अपमानित करने की, गालियां निकालने की। सोनिया गांधी से लेकर उनके अब तक के अध्यक्ष कभी मोदी जी को मौत का सौदागर कहते हैं, कभी बिच्छू कहते हैं, कोई सांप कहता है

कांग्रेस को देश से माफी मांगनी होगी नहीं तो कर्नाटक की जनता इनकी ज़मानत ज़ब्त कराकर इनको मुंह तोड़ जवाब देगी

Must Read: सुर्खियों में कर्मचारी पेंशन योजना, जानिए EPS की पूरी जानकारी और ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन करने का क्या होगा असर?

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :