बेटी की हत्या के बाद पिता की मौत: जोधुपुर में सनसनीखेज वारदात, लड़के से बात करती थी शादीशुदा बेटी, मां-बाप को नहीं हुआ सहन, कर डाली हत्या

जोधुपुर में सनसनीखेज वारदात, लड़के से बात करती थी शादीशुदा बेटी, मां-बाप को नहीं हुआ सहन, कर डाली हत्या
Ad

Highlights

लड़की किसी लड़के से मोबाइल पर बात करती थी। जिसके चलते माता-पिता को डर था कि इसकी वजह से गांव में उनकी बदनामी नहीं हो जाए, क्योंकि मृतका का बाल-विवाह हो चुका था।

जोधपुर | राजस्थान में चुनावी चर्चा के बीच एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। राज्य के जोधपुर जिले में ऑनर किलिंग की वारदात ने सभी को हिला कर रख दिया है। 

जोधपुर पुलिस ने दो दिन पहले एक लड़की की पानी की डिग्गी में मिली लाश के मामले पर से पर्दा उठाते हुए बड़ा खुलासा किया है।

जोधपुर में 11 अक्टूबर को जिस लड़की की लाश पानी की डिग्गी में मिली थी वह हादसा नहीं था, बल्कि सोची-समझी साजिश के तहत लड़की हत्या की गई थी। 

इसमें भी सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि लड़की की हत्या उसके माता-पिता ने ही की थी। इस साजिश में लड़की का 
मामा भी शामिल था। 

यह चौंकाने वाला मामला जोधपुर जिले के कापरड़ा थाना क्षेत्र के रामड़ावास गांव का है।

इस हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक लड़की किसी लड़के से मोबाइल पर बात करती थी। 

जिसके चलते माता-पिता को डर था कि इसकी वजह से गांव में उनकी बदनामी नहीं हो जाए, क्योंकि मृतका का बाल-विवाह हो चुका था।

बेटी की हत्या की ऐसे रची मां-बाप ने साजिश

जोधपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की की हत्या के आरोप में उसकी मां चौथी देवी और मामा श्रवण राम को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा करते हुए बताया कि पिता ने बेटी का गला घोंट कर हत्या की थी। 

इसके बाद पत्नी और साले के साथ मिलकर शव को हौद में डाल दिया था। 

बेटी की हत्या के बाद पिता की मौत

आरोपियों ने बताया कि, बेटी की हत्या के बाद पिता को गहरा सदमा लगा था जिसके चलते उनकी भी मौत हो गई। 

बेटी का कर दिया था बाल-विवाह

पुलिस ने बताया कि परिजनों ने बालिका का बचपन में ही विवाह कर दिया था। लेकिन उनकी बेटी बाल विवाह को मान नहीं रही थी। 

ऐसे में लड़की के पिता बाबूराम और मामा ने उसे कई बार समझाया भी था, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी।

मृतका की मां ने पुलिस को बताया कि तीन महीने पहले ही लड़की के भाई ने उसकी फोटो एक रॉकी नाम के लड़के के साथ देखी थी। 

इसके बाद पूरे गांव में बेटी के अफेयर की बातें शुरू होने लगी थी। उन्होंने बेटी को खूब समझाया भी था लेकिन वह नहीं मानी और उस लड़के से फोन पर बात करती थी। जिससे परिवार में टेंशन बढ़ गई थी। 

Must Read: चुनावी ड्यूटी में लगे एसआई ने 4 साल की मासूम से की दरिंदगी

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :