Highlights
जोधपुर के ओसियां में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोंर कर रख दिया है। इस घटना के बाद से ही #Jodhpur ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है।
Jodhpur:
जोधपुर के ओसियां में एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोंर कर रख दिया है। इस घटना के बाद से ही #Jodhpur ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा है।
आज विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया गया, जिसके बाद स्पीकर सीपी जोशी ने मामले में सांय 5 बजे मीटिंग करके संज्ञान लेने को कहा है।
दरअसल, जोधपुर के पास ओसियां तहसील के चौराई गांव में आपसी रंजिश के चलते एक ही परिवार के 4 लोगों को जिंदा जला दिया गया है. हत्यारों ने परिवार की 6 महीने की मासूम को भी नहीं छोड़ा.
घटना देर रात की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार यह मामला ओसियां के रामनगर इलाके का है.
घटना की जानकारी मिलने पर ओसियां थाना और चेराई चौकी पुलिस मौके पर पहुंची है.
हत्यारों ने 6 महीने की बच्ची को भी नहीं छोड़ा
पुलिस के मुताबिक, ओसियां थाना क्षेत्र के रामनगर ग्राम पंचायत गंगाणीयो की ढाणी में रात में सो रहे एक पुरुष दो महिलाओं सहित 6 माह की एक बच्ची की गला काट कर निर्मम हत्या कर दी। आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद सबूत मिटाने के लिए झोपडे में आग लगा दी.
मंगलवार देर रात हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पंहुचे.
हालांकि सामूहिक हत्याकांड की क्या वजह रही, बदमाश कौन थे इस बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है.
घटना स्थल के लिए ग्रामीण एसपी धर्मेन्द्र यादव, कलेक्टर हिमांशु गुप्ता सहित फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड सहित पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई है.
पुलिस ने बताया आपसी रंजिश का मामला
घटना को लेकर पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ के बाद सामने आया कि आपसी रंजिश के चलते सामुहिक हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.