बाड़मेर में सामूहिक आत्महत्या : ऐसा क्या हुआ कि मां-बेटे और पत्नी ने टांके में लगा दी छलांग

ऐसा क्या हुआ कि मां-बेटे और पत्नी ने टांके में लगा दी छलांग
Ad

Highlights

रविवार को चौहटन थाना क्षेत्र के राठौड़ान गांव के पास भीलों की ढाणी में ये चौंकाने वाली घटना हुई है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि घरेलू विवाद के चलते मां-बेटे और पत्नी ने टांके में कूदकर आत्महत्या की है। 

बाड़मेर | राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती जिले बाड़मेर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।

जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों ने पानी के टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया है। 

एक ही परिवार के तीन लोगों के सुसाइड करने के मामले का पता चलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है। 

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों शवों को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है। 

जानकारी के अनुसार, रविवार को चौहटन थाना क्षेत्र के राठौड़ान गांव के पास भीलों की ढाणी में ये चौंकाने वाली घटना हुई है। 

शुरूआती जांच में सामने आया है कि घरेलू विवाद के चलते मां-बेटे और पत्नी ने टांके में कूदकर आत्महत्या की है। 

चौहटन थाना पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

लगातार सामने आ रहे सामूहिक आत्महत्याओं के मामले

बता दें कि बाड़मेर में सामूहिक आत्महत्याओं के मामले लगातार बढ़ते जा रही हैं। 

पिछले दिनों में ही जिले में सामूहिक आत्महत्याओं के कई मामले सामने आ चुके हैं। 

दो दिन पहले ही शुक्रवार को युवक और युवती ने के सुसाइड का मामला सामने आया था। 

जिले के भीलों की ढाणी कल्ला गांव में एक युवक और युवती के शव पेड़ पर झूलते मिले थे। 

Must Read: राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले दुखद घटना, करणपुर विधायक गुरुमीत सिंह कुन्नर का निधन

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :