सहकारिता : सहकारी समितियां नवाचार अपनाऐं, ग्रामीण जीवन को सरल और सुगम बनाऐं

सहकारी समितियां नवाचार अपनाऐं, ग्रामीण जीवन को सरल और सुगम बनाऐं
Ad

Highlights

  • सर्वश्रेष्ठ पैक्स श्रेणी में क्षेत्रीय उत्कृष्टता के लिए पलसाना ग्राम सेवा सहकारी समिति, सीकर को 25 हजार रुपये एवं स्मृति चिह्न तथा क्षेत्रीय श्रेष्ठता के लिए 24 एपीडी ग्राम सेवा सहकारी समिति, अनूपगढ़ को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 20 हजार रुपये एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ केवीएसएस श्रेणी में क्षेत्रीय उत्कृष्टता के लिए बांसवाड़ा क्रय विक्रय सहकारी समिति, बांसवाड़ा एवं क्षेत्रीय श्रेष्ठता के लिए कोटपूतली क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि., कोटपूतली को सम्मानित किया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ महिला सहकारी समिति की श्रेणी में क्षेत्रीय उत्कृष्टता के लिए आपणी सहकारी सेवा समिति लि., माधोराजपुरा, क्षेत्रीय श्रेष्ठता के लिए केलू महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि., अजमेर को सम्मानित किया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति श्रेणी में क्षेत्रीय उत्कृष्टता के लिए सराधना दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि. तथा क्षेत्रीय श्रेष्ठता के लिए जेठाना दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति को सम्मानित किया गया।

जयपुर | सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने सहकारी समितियों को स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार नवाचार अपनाने की सलाह दी है ताकि ग्रामीण जीवन को सरल और सुगम बनाया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि नवाचार का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होना चाहिए जिससे लोगों में सहकारिता को अपनाने की भावना बढ़े।

 दक ने सोमवार को सहकार भवन में एनसीडीसी के क्षेत्रीय उत्कृष्टता एवं श्रेष्ठता पुरस्कार-2023 के वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीडीसी की श्रेष्ठ कार्य करने वाली सोसायटियों को सम्मानित करने की पहल से प्रदेश स्तर पर अधिक से अधिक कार्य करने के लिए ऊर्जा का संचार होगा।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की पहल पर 54 नये नवाचार हुए हैं। सहकारिता में विकास की अपार संभावनाएं हैं। आवश्यकता है कि सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण विकास को नये आयाम दिए जाएं। सहकारी समितियां सुपर स्टोर, पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी आदि का संचालन कर रही हैं और इसके तहत नवाचारों के माध्यम से हम छोटे से छोटे कार्य से लेकर बड़े से बड़ा कार्य कर सकते हैं।

पुरस्कार प्राप्त करने वाली सहकारी समितियों को प्रेरित करते हुए श्री दक ने कहा कि वे अपने जिले की अन्य सहकारी समितियों को भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित करें और उनका सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सहकारिता में सकारात्मक विचार विमर्श के साथ नई योजनाओं को बनाकर क्रियान्वित किया जा सकता है। इसके लिए सहकारिता विभाग के अधिकारी व सहकारजनों को मिलकर काम करना होगा।

अजमेर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मदन लाल चौधरी ने कहा कि अब समय आ गया है कि सहकारी संस्थाएं सेवाभाव के साथ-साथ अपने आप को व्यापारिक केंद्र के रूप में विकसित करें। बदलते बाजार प्रतिस्पर्धा के माहौल में अधिक से अधिक नवाचार किए जाएं। उन्होंने पुरस्कृत समितियों के पदाधिकारियों को और भी अच्छा कार्य कर सहकारिता की भावना को जन-जन तक पहुंचाने और प्रदेश एवं देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

Minister of State for Cooperation Gautam Kumar Dak has advised the cooperative societies to adopt innovations according to local requirements

एनसीडीसी के क्षेत्रीय निदेशक सुनील छापोला ने कहा कि एनसीडीसी सहकारिता को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करती है। निगम द्वारा पूरे देशभर में सहकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली समितियों को यह पुरस्कार दिए जाते हैं। राजस्थान की कई सहकारी समितियां एवं संस्थाएं राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित हुई हैं।

Minister of State for Cooperation Gautam Kumar Dak has advised the cooperative societies to adopt innovations according to local requirements

प्रदेश की 8 सहकारी समितियां उत्कृष्टता एवं श्रेष्ठता पुरस्कार-2023 से सम्मानित

सहकारिता मंत्री ने एनसीडीसी के द्विवार्षिक पुरस्कार समारोह में चार श्रेणियों में उत्कृष्टता और श्रेष्ठता के तहत पुरस्कार दिए। सर्वश्रेष्ठ पैक्स श्रेणी में क्षेत्रीय उत्कृष्टता के लिए पलसाना ग्राम सेवा सहकारी समिति, सीकर को 25 हजार रुपये एवं स्मृति चिह्न तथा क्षेत्रीय श्रेष्ठता के लिए 24 एपीडी ग्राम सेवा सहकारी समिति, अनूपगढ़ को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 20 हजार रुपये एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

Minister of State for Cooperation Gautam Kumar Dak has advised the cooperative societies to adopt innovations according to local requirements

सर्वश्रेष्ठ केवीएसएस श्रेणी में क्षेत्रीय उत्कृष्टता के लिए बांसवाड़ा क्रय विक्रय सहकारी समिति, बांसवाड़ा एवं क्षेत्रीय श्रेष्ठता के लिए कोटपूतली क्रय-विक्रय सहकारी समिति लि., कोटपूतली को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ महिला सहकारी समिति की श्रेणी में क्षेत्रीय उत्कृष्टता के लिए आपणी सहकारी सेवा समिति लि., माधोराजपुरा, क्षेत्रीय श्रेष्ठता के लिए केलू महिला दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि., अजमेर को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति श्रेणी में क्षेत्रीय उत्कृष्टता के लिए सराधना दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति लि. तथा क्षेत्रीय श्रेष्ठता के लिए जेठाना दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर रजिस्ट्रार, श्रीमती अर्चना सिंह, प्रबंध निदेशक एसएलडीबी, विजय शर्मा सहित पुरस्कृत सहकारी समितियों के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

Must Read: एक वर्ष में रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे, CM योगी पीर शांतिनाथजी महाराज के लिए यह बोले

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :