Highlights
प्रदेशकी राजधानी जयपुर में दिनभर चुनाव की सरगमी के बाद रात को जबरदस्त बवाल देखने को मिला। राजधानी में वाहनों की सरपट के दौरान बीच सड़क पर छात्राओं से भरी एक बस पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।
जयपुर | प्रदेशकी राजधानी जयपुर में दिनभर चुनाव की सरगमी के बाद रात को जबरदस्त बवाल देखने को मिला।
राजधानी में वाहनों की सरपट के दौरान बीच सड़क पर छात्राओं से भरी एक बस पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।
इस हमले से इलाके में दहशत फैल गई। बस पर हमला होता देख छात्राएं घबरा गई और सहायता के लिए चिल्लाती रही, लेकिन युवक बस पर ताबड़तोड़ वार करते रहे।
बस पर इस तरह से हुए हमले को देखकर वहां से गुजर रहे राहगीर भी सकते में आ गए।
ये हमला जयपुर इंजीनियरिंग कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी की बस पर हुआ है।
बताया जा रहा है कि मानसरोवर जाने वाले मार्ग पर गंगा-जमुना पेट्रोल पम्प के पास रात में एक बस और कार में टक्कर हो गई। जिसमें कार का शीश टूट गया।
ऐसे में कार चालक की बस ड्राइवर के साथ बहस हो गई। इस दौरान कुछ लोगों ने बस चालक के साथ गाली गलौच करते हुए बस पर पत्थरों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
हमले के वक्त बस में 30 छात्राएं थीं मौजूद
हमले के वक्त बस में करीब 30 छात्र और छात्राएं मौजूद थीं। हमला देख छात्र-छात्राएं घबरा गए और चिल्लाने लगे।
हमले का शिकार जेसीआरसी की बस के चालक देवी सिंह खंगारोत का आरोप है कि शाम करीब 7.30 बजे मेट्रो स्टेशन के नीचे लाल बत्ती होने पर खड़ा था। इसी दौरान पीछे से एक कार ने बस को टक्कर मार दी।
बस पर हुए हमले की सूचना पर मौके पर पहुंची मानसरोवर और श्याम नगर थाना पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई और बस में सवार छात्र-छात्राओं को दूसरे वाहन से घर भेजा गया।
इस मामले को लेकर जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी के बस चालक देवी सिंह और कार चालक रवि मीणा की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजनीति