Highlights
सिराज की आग उगलती गेंदों के आगे गत चैंपियन श्रीलंका के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह धराशायी होते गए और वनडे में बेहद ही शर्मनाक स्कोर मात्र 50 रन पर पवेलियन लौट गए।
नई दिल्ली | एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में भारतीय टीम के युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने मौका मिलते ही श्रीलंका पर कहर बरपा दिया।
सिराज की आग उगलती गेंदों के आगे गत चैंपियन श्रीलंका के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह धराशायी होते गए और वनडे में बेहद ही शर्मनाक स्कोर मात्र 50 रन पर पवेलियन लौट गए। जिसकी बदौलत भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए मात्र 6.1 ओवर में ही मैच जीत लिया।
बता दें कि भारत ने 8 और श्रीलंका ने 6 बार एशिया कप का खिताब जीता है। पिछली बार भारत ने 2018 में एशिया कप जीता था।
श्रीलंका की पूरी टीम मात्र 15.2 ओवर में ही 50 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका का यह भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है। इससे पहले श्रीलंका को भारत ने इसी साल जनवरी में 22 ओवर में 73 रन पर समेट दिया था।
श्रीलंका की हालत इतनी बुरी रही कि 5 खिलाड़ी तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और डक यानि जीरो के फिगर पर ही पवेलियन लौट गए।
श्रीलंका के मात्र दो बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। कुसल मेंडिस ने 17 और दुसान हेमंथा ने 13 रन बनाए।
श्रीलंका की धरती पर ही फाइनल मुकाबले में टीम की ऐसी हालत भारतीय करेगी ये किसी ने भी नहीं सोचा था।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी।
मैच में सिराज ने बने विकटों के सरताज
श्रीलंकन खिलाड़ियों को एक के बाद एक मोहम्मद सिराज पवेलियन लौटाते रहे। सिराज ने मात्र 7 ओवर में एक मेडन देकर 21 रन पर 6 विकेट चटकाए। सिराज ने चौथे ओवर में छह गेंदों में चार विकेट लिए। एशिया कप में दूसरी बार किसी गेंदबाज ने एक मैच में छह विकेट लिए हैं। इससे पहले ऐसा 2008 में कराची में श्रीलंका के पूर्व मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस ने किया था। उन्होंने भारत के खिलाफ 6 विकेट लिए थे।
बाकी कसर दूसरे गेंदबाजों ने पूरी कर दी। हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट और जसप्रीत बुमराह ने एक विकेट लिया।