आखिर क्यों: मां ने अपने 14 साल के बेटे को उतार मौत के घाट, फोन कर कहा पुलिस भेज दीजिए

मां ने अपने 14 साल के बेटे को उतार मौत के घाट, फोन कर कहा पुलिस भेज दीजिए
Police
Ad

Highlights

राजस्थान के उदयपुर में हुई एक मां के द्वारा की गई वारदात ने सभी को हिलाकर रख दिया है।  जिस बेटे को बड़े लाड़-प्यार से 14 साल तक पालपोस कर बड़ा किया उसे ही मां ने अचानक बिना किसी कसूर के बड़ी बेरहमी से मार डाला।

उदयपुर | राजस्थान के उदयपुर में हुई एक मां के द्वारा की गई वारदात ने सभी को हिलाकर रख दिया है। 

यहां एक मां ने अपने ही कलेजे के टुकड़े 14 साल के बेटे को मौत के घाट उतार दिया। 

जिस बेटे को बड़े लाड़-प्यार से 14 साल तक पालपोस कर बड़ा किया उसे ही मां ने अचानक बिना किसी कसूर के बड़ी बेरहमी से मार डाला।

कपड़े सुखाने वाली रस्सी से घोटा गला

पुलिस के अनुसार, उदयपुर के सेहली नगर-सी ब्लॉक निवासी दीपक पारीख की पत्नी ने अपने 14 साल के बेटे की कपड़े सुखाने वाली रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। 

कंट्रोल रूम फोन कर कहा- पुलिस भेज दीजिए

अंबामाता थानाधिकारी हनुवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सुबह 7 बजे के करीब बच्चा सो रहा था और महिला ने बच्चे के गले में कपड़ा सुखाने वाली रस्सी डाल दी। जिसके बाद बेटे ने 3-4 मिनट तक संघर्ष किया और फिर उसकी जान निकल गई।

बेटे की हत्या के बाद महिला ने कंट्रोल रूम पर फोन कर कहा कि पुलिस भेज दीजिए, मैंने बेटे को मार डाला।

इसी के साथ महिला ने पति को फोन कर कहा कि घर आओ तो सब्जी लेते आना। 

मॉर्निंग वॉक पर गया था पति

आरोपी महिला के पति दीपक पारीख ने अंबामाता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि हत्या के वक्त वह पत्नी और बेटे को छोड़कर मॉर्निंग वॉक पर गया था। 

तभी मानसिक रूप से बीमार चल रही उसकी पत्नी मिनाक्षी ने बेटे पुरंजय पारिख को मार डाला।

जब वापस आया तो घर के गेट अंदर से बंद थे। पड़ोसियों की मदद से परिजन बालकनी का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो आरोपी महिला आराम से बैठी हुई थी। 

महिला से थोड़ी दूरी बेड पर बेटे का शव पड़ा था, जिसके गले पर निशान थे और बेड के पास 2 रस्सियों के टुकड़े पड़े हुए थे।

अंबामाता थानाधिकारी ने शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है।

5 साल से चल रहा था इलाज

बताया जा रहा है कि आरोपी महिला की मानसिक हालत  ठीक नहीं थी और उसका पिछले 5 साल से इलाज चल रहा है। बेटे की मौत से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Must Read: सिरोही में महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष और उनके पति पर जानलेवा हमला

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :