माउंट आबू : माउंट आबू शरद महोत्सव में बारिश का खलल स्नेहा शंकरन की प्रस्तुति के बीच थमा जश्न

माउंट आबू शरद महोत्सव में बारिश का खलल स्नेहा शंकरन की प्रस्तुति के बीच थमा जश्न
Ad

Highlights

  • बारिश के कारण शरद महोत्सव का कार्यक्रम रात 12 बजे के बाद रोकना पड़ा।
  • पार्श्व गायिका स्नेहा शंकरन ने दी शानदार प्रस्तुति लेकिन बारिश ने डाला खलल।
  • नगर पालिका आयुक्त और अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित कई अधिकारी रहे मौजूद।
  • माउंट आबू में दिनभर छाये रहे बादल और रात में हुई मध्यम वर्षा।

माउंट आबू | राजस्थान के प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू के पोलो ग्राउंड में आयोजित शरद महोत्सव के अंतिम दिन भारी बारिश के कारण कार्यक्रम में भारी व्यवधान उत्पन्न हुआ। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित इस मुख्य समारोह में पार्श्व गायिका स्नेहा शंकरन ने अपने सुरीले गीतों से समां बांधा था लेकिन मौसम के बदलते मिजाज ने पर्यटकों के उत्साह पर पानी फेर दिया। महोत्सव के समापन अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और देश-विदेश से आए सैलानी मौजूद थे।

बारिश ने दो बार डाला खलल

कार्यक्रम के दौरान बारिश ने दो बार दस्तक देकर आयोजन की लय बिगाड़ दी। पहली बार रात करीब 10 बजकर 55 मिनट पर अचानक तेज बारिश शुरू होने से संगीत की प्रस्तुति को बीच में ही रोकना पड़ा। हालांकि कुछ समय बाद मौसम थोड़ा साफ होने पर कार्यक्रम को पुनः शुरू किया गया। इस दौरान जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और नगर पालिका आयुक्त आशुतोष आचार्य सहित अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश वर्मा ने भी फिल्मी गीतों पर थिरकते हुए माहौल को खुशनुमा बनाने का प्रयास किया।

आधी रात को समाप्त हुआ जश्न

मध्य रात्रि में नव वर्ष का स्वागत करने के लिए पोलो ग्राउंड में सैलानियों का हुजूम उमड़ा हुआ था। जैसे ही घड़ी की सुइयों ने 12 बजाए और लोगों ने जश्न मनाना शुरू किया उसके कुछ ही देर बाद फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया। सुरक्षा और बिगड़ते मौसम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने कार्यक्रम को तत्काल प्रभाव से रोकने का निर्णय लिया। इसके बाद सैलानियों को अपने वाहनों से सुरक्षित स्थानों और अपने होटलों की ओर जल्दबाजी में रवाना होना पड़ा।

कड़ाके की सर्दी और शीत लहर

माउंट आबू में सुबह से ही आसमान में बादलों की आवाजाही बनी हुई थी जिससे कड़ाके की सर्दी और शीत लहर का प्रभाव पूरे दिन देखा गया। देर रात तक रुक-रुक कर हल्की और मध्यम बारिश का क्रम जारी रहा। बारिश के कारण खुले मैदान में आयोजित इस भव्य समारोह के समापन में बाधा आई जिससे नए साल का जश्न मनाने आए लोगों को कुछ निराशा हाथ लगी। प्रशासन ने भी प्रतिकूल मौसम को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे ताकि किसी को असुविधा न हो।

इस महोत्सव के समापन अवसर पर स्थानीय प्रशासन ने व्यवस्थाओं को सुचारू रखने का पूरा प्रयास किया था। लेकिन प्राकृतिक बाधा के चलते निर्धारित समय से पहले ही आयोजन को विराम देना पड़ा। पहाड़ी पर्यटन स्थल पर बढ़ती ठंड और लगातार होती बारिश ने इस बार के शरद महोत्सव को एक अलग और चुनौतीपूर्ण अनुभव में तब्दील कर दिया। पर्यटकों ने भी इस अनूठे मौसम का लुत्फ उठाया लेकिन बारिश ने उनकी योजनाओं को प्रभावित जरूर किया।

Must Read: राजस्थान में अराजकता के लिए कांग्रेस-भाजपा जिम्मेदार, अब तो XEN की पत्नी तय कर रही रिश्वत की रकम

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :