सांस्कृतिक कार्यक्रम रजत 2024 का आयोजन : जीवन मे लक्ष्य तय कर आगे बढ़े -गर्ग ‌ ‌

जीवन  मे  लक्ष्य  तय कर आगे बढ़े -गर्ग  ‌ ‌
मरुधर बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार रात  को सांस्कृतिक कार्यक्रम रजत 2024 का आयोजन
Ad

Highlights

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह खीमाराम सुथार ने भारतीय संस्कारों को अपने जीवन मे उतारने की बात कही। इस मौके RAS सुरेश पुरोहित, गणेशाराम कांकड़, प्रधानाचार्य मफाराम प्रजापत व विद्याभारती के प्रांत मंत्री भैरुपाल सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन वचनाराम, अजय कुमार व कमलेश नागर ने किया। 

मरुधर बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार रात  को सांस्कृतिक कार्यक्रम रजत 2024 का आयोजन राजस्थान सरकार मे मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के मुख्य आतिध्य में हुआ। कार्यक्रम में सेवाश्रम लालवाड़ा मठ गुजरात के रविशंकरणानंद महाराज व चुरा महंत हरिनाथ महाराज का पावन सानिध्य रहा। अध्यक्षता सरपंच चंद्रवीर सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरस्वती की वंदना के साथ की गई। कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार नृत्यों की प्रस्तुति  दी।

कार्यक्रम में रक्षा एंड पार्टी ने हरियाणवी व प्राची ने पंजाबी लोक नृत्य गिद्दा की प्रस्तुति देकर समा बांध लिया। छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत, मौखिक व शिक्षा से ओत प्रोत नाटकों की प्रस्तुति दी l


इस मौके मुख्य सचेतक गर्ग ने बच्चो का पहला गुरु माँ बाप को बताते हुए उन्हे प्रोत्साहित कर निडरता से कार्य करने की बात कही l उन्होंने विधार्थी एवं राजनीतिक जीवन के अपने संघर्ष भरे अनुभव के बारे मे बताते हुए लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की बात कही l

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह खीमाराम सुथार ने भारतीय संस्कारों को अपने जीवन मे उतारने की बात कही। इस मौके RAS सुरेश पुरोहित, गणेशाराम कांकड़, प्रधानाचार्य मफाराम प्रजापत व विद्याभारती के प्रांत मंत्री भैरुपाल सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन वचनाराम, अजय कुमार व कमलेश नागर ने किया। 


छात्र छात्राओं को किया समानित कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके भामाशाह कालूजी पुरोहित की ओर से कक्षा नर्सरी से बाहरवी तक के 65  प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

Must Read: प्रभारी सचिव ने अस्पताल, पंप हाउस और जीएसएस का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :