Highlights
RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने भी सांसदी छोड़कर विधायकी का चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। बेनीवाल ने एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में विधानसभा चुनाव लड़ने की बात को फिर से दोहराया है।
जयपुर | राजस्थान में भाजपा-कांग्रेस के घमासान के बीच तीसरा मोर्चा भी बेहद सक्रिय बना हुआ है।
चाहे अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी हो या फिर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी। दोनों ही भाजपा और कांग्रेस की सीटों पर सेंध मारने की फिराक में हैं।
इसी बीच RLP सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने भी सांसदी छोड़कर विधायकी का चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।
बेनीवाल ने एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में विधानसभा चुनाव लड़ने की बात को फिर से दोहराया है।
हालांकि उन्होंने अभी अपनी सीट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
बेनीवाल ने कहा है कि विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर उन्होंने पूरा मन बना लिया है, लेकिन किस सीट से मैदान में उतरेंगे इसे लेकर बाद में निर्णय किया जाएगा।
कांग्रेस-भाजपा को छोड़कर किसी से भी गठबंधन को तैयार
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल का कहना है कि विधानसभा चुनावों में आरएलपी पार्टी कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य किसी भी दल से गठबंधन को तैयार है।
उन्होंने ये भी कहा कि गठबंधन के लिए परिस्थितियां बनती हैं, तो गठबंधन दलों के साथ सीट शेयरिंग पर विचार-मंथन किया जाएगा।
सभी 200 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी में आरएलपी
सांसद बेनीवाल ने कहा कि अगर आरपीएल का किसी से गठबंधन नहीं भी होता है तो आरएलपी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और सभी 200 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी।
बता दें कि वर्त्तमान में आरएलपी के तीन सदस्य विधानसभा में हैं। साल 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान आरएलपी 57 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरी थी।
आज से ’सत्ता संकल्प यात्रा’ का तीसरा चरण
गौरतलब है कि आरएलपी ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में ’सत्ता संकल्प यात्रा’ निकाल रखी है।
जिसका आज सोमवार से तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है। आज ये यात्रा नागौर जिले की मेड़ता, डेगाना, परबतसर और मकराना विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी।
इन चारों विधानसभा क्षेत्रों में आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल का रोड शो होगा और जनसभाएं भी होंगी।