ऑस्कर में लहराया तिरंगा: नाटू-नाटू का जलवा, 15 साल बाद भारत को मिला ऑस्कर का सम्मान, दिखा 15 का कनेक्शन

नाटू-नाटू का जलवा, 15 साल बाद भारत को मिला ऑस्कर का सम्मान, दिखा 15 का कनेक्शन
Ad

Highlights

निर्देशक राजामौली की फिल्‍म ‘आरआरआर’ के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्‍कर अवॉर्ड जीतकर धमाका कर दिया है। हालांकि भारतीय फिल्म के इस गाने को ऑस्कर जीतने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन कहते है ना इंतजार का फल मीठा होता है...

मुंबई | Naatu Naatu Wins Oscars 2023: 15 साल बाद भारत ने एक बार फिर से मनोरंजन की दुनिया में कमाल कर दिया है। 

निर्देशक राजामौली की फिल्‍म ‘आरआरआर’ के गाने नाटू-नाटू ने ऑस्‍कर अवॉर्ड जीतकर धमाका कर दिया है। वहीं, द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी। हालांकि, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई है। ऑस्कर अवॉर्ड में इन तीन कैटेगरी में भारत को नॉमिनेशन मिला था।

हालांकि भारतीय फिल्म के इस गाने को ऑस्कर जीतने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा, लेकिन कहते है ना इंतजार का फल मीठा होता है।

नाटू-नाटू को मिले इस अवॉर्ड को लेने के लिए स्टेज पर म्‍यूज‍िक कंपोजर एमएम कीरावनी पहुंचे। आपको ये भी बता दें कि इस गाने ने 80वें गोल्‍डन ग्‍लोब अवॉर्ड्स में भी बेस्‍ट ऑरिजनल सॉन्‍ग कैटेगिरी में अवॉर्ड जीता था।

निर्देशक राजामौली किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं, मनोरंजन जगत को एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों से नवाजने वाले मौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने नाटू-नाटू ने बेस्‍ट ऑरिजनल अवॉर्ड जीता है।

‘नाटू-नाटू’ की ये जीत ऐतिहासिक हैं, क्‍योंकि ये पहली भारतीय फीचर फिल्‍म है, जिसके गाने को ऑरिजनल सॉन्‍ग कैटेगिरी में ऑस्‍कर अवॉर्ड मिला है।

15 गानों को हराकर जीता अवॉर्ड
95वें अकादमी अवॉर्ड में ‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग का मुकाबला 15 गानों से था जिसमें भारतीय गाने ने सभी को हरा कर इस कैटेगिरी में ये पुरस्‍कार जीता है। ऐसे में इस गाने ने 15 साल बाद 15 गानों को हराकर ये मुकाम हासिल किया है।

इससे पहले जय हो को मिला था ऑस्कर
आपको याद होगा कि साल 2008 में भी भारतीय फिल्म के गाने को ऑस्कर का सम्मान मिला था। 

तब डेनी बॉयलर के निर्देशन में बनी ब्रिटिश फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के सॉन्ग ’जय हो’ ने  ऑस्कर पुरस्कार अपनी झोली में डाला था।

हालांकि ऑस्कर पाने वाली ये ब्रिटिश फिल्म थी। ऐसे में नाटू- नाटू ऑस्कर जाने वाला पहला ऐसा सॉन्ग है जो हिंदी फिल्म का है। 

इन्होंने दिखाया हैं डांस का जलवा
राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ’आरआरआर’ के गाने ’नाटू-नाटू’ में जूनियर एनटीआर और रामचरण ने जबरदस्त डांस का तड़का लगाया है। 

गाने का हुक स्टेप बनाने के लिए कोरियोग्राफर प्रेम रक्षित ने 110 मूव्स तैयार किए थे। 

ये सॉन्ग गोल्डन ग्लोब हासिल करने वाला पहला भारतीय और एशियन गाना भी है। लेकिन अब तो इसने भारतीय सिनेमा के लिए इतिहास रच दिया है।

Must Read: ‘पठान’ के बाद ‘द केरल स्टोरी’ साल की दूसरी बड़ी ओपनर फिल्म, बिजनेस 200 करोड़ पार

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें thinQ360 App.

  • Follow us on :